हरियाणा

राजीव गांधी की जयंती पर सोहना में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के कस्बे सोहना की नई अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाईं गई। स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर भारद्वाज सचिन फाउंडेशन की ओर से आम जन के लिए फ्री फुल बॉडी चैकअप कैंप एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सोहना तावडू के शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के चेयरमैन जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा की भारद्वाज सचिन फाउंडेशन प्रत्येक शनिवार को आम जन के लिए फ्री फुल बॉडी चैकअप कैंप आयोजित करता है,लेकिन आज हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में भारद्वाज सचिन फाउंडेशन ने यह फ्री फुल बॉडी चैकअप कैंप आयोजित किया है। हमारे कैंप का मुख्य उद्देश्य है यही है कि प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। क्योंकि पहला सुख निरोगी काया होता है। हमने भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के नाम से निःशुल्क होम्योपैथिक क्लीनिक भी बनाया हुआ है जिसमें नागरिक के लिए सोमवार से शनिवार निःशुल्क दवा उपलब्ध रहती है। भारद्वाज सचिन फाउंडेशन भविष्य में भी नागरिकों के हितों के जरूरी कदम उठाता रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ मेदांता अस्पताल की डॉक्टर सुशीला कटारिया भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन पंकज कुमार भारद्वाज,मोहन लाल सैनी,एडवोकेट हरिओम सिंह छोकर,पीसीसी सदस्य नंबरदार वीर सिंह खटाना,शैलेश खटाना,मोहन सैनी राजेश सहरावत(रज्जू चेयरमैन),सुखीराम शर्मा,चौधरी नाथोली,महेश शर्मा,जयंत चौधरी,कृष्ण धारीवाल,हबीब खान,महेश चौधरी, बीर सिंह,अशोक उल्लावास,कालू सरपंच घंघौला,हाजी रमजानी समसुद्दीन मंडरका,एडवोकेट लवली अग्रवाल ,राकेश शर्मा संचालियों,नरेंद्र नंबरदार सिलानी,विकास शर्मा ,रविन्द्र भांमला नीमोट, नंबरदार वीर सिंह बाईखेड़ा,लाखुवास से नंबरदार मूलचंद तंवर,सुशील हरी नगर,लक्ष्मण अवाना खइका नौरंग खटाना,धर्म भारद्वाज शहर एवं समाज क अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वहीं गुरुग्राम के कमान सराय सिथत कार्यालय में भी पूर्व प्रधान मंत्री की जयंती मनाई गयी।

Back to top button