हरियाणा

पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रोहिंग्या,बंग्लादेशियों के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष चैकिंग अभियान।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा को मद्देनजर रखते गुरुग्राम में अवैध रूप से गुरुग्राम में रह रहे रोहिंग्या/बांग्लादेशियों को चेक करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को प्रबंधक थाना न्यू कॉलोनी, प्रबंधक थाना उद्योग विहार, प्रबंधक थाना सिविल लाइन और प्रबंधक थाना राजेंद्र पार्क द्वारा पुलिस टीमें गठित की गई। इन टीमों द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों जैसे झुग्गी झोपड़ियों, कॉलोनियों, होटलों ,ढाबो पर कार्य करने करने वाले पर विशेष रूप से चेकिंग की गई।

वहीं गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि उनके यहां रहने वाले किराएदार, काम करने वाले लोगों, होटल में काम करने वाले कामगारों का पुलिस वेरीफिकेशन आवश्य करवाएं, ताकि आपके व समाज में कोई आपराधिक गतिविधि घटित ना हो। यदि आपके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति रहता है, गन्दगी कचरा उठाने वाले तथा क्षेत्रों में घुमने वाले कबाड़ियों पर भी ध्यान रखें।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button