हरियाणा
सरकार के बजट से किसान अंसमजस में – राजिंद्र बल्ला
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजिंद्र बल्ला ने कहा कि सरकार के बजट से किसान नाखुश हैं। सरकार द्वारा पेश किया गया बजट किसानों के हितों को देखते हुए नही पास किया गया, जिससे किसान असमंजस की स्थिति में है। हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजिंद्र बल्ला तरावड़ी के करनाली गेट के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट किसान मजदूरों को कोई खास राहत नहीं दे पाया। सरकार को चाहिए था कि वो किसानों के लिए पेंशन लगाए और किसानों को पांच लाख रुपए तक का कैशलेस हैल्थ कार्ड उपलब्ध करवाए, लेकिन यह बजट किसानों के लिए रास नही आया।