हरियाणा

शरीर व समय के महत्व को समझने वाला ही आगे बढ़ेगा – शशिकांत जाधव

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जो व्यक्ति शरीर और समय के महत्व को समझेगा वही जीवन में आगे बढ़ पाएगा। यह बात एडीजीपी शशिकांत जाधव ने कही। वे नगर के एसएमआर इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर विशिष्टातिथि के तौर पर आईपीएस अधिकारी अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम मनदीप कुमार, डीएसपी सुनील कुमार व बीईओ नरेश वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन रामेश्वरदास गुप्ता ने की। अपने संबोधन में शशिकांत जाधव ने कहा कि अगर जीवन को बेहतर ढंग से चलाना है तो हमें अपने शरीर को पूरी तरह से फीट रखना होगा।

शरीर एक यंत्र के समान है और इसे दुरुस्त रखने के लिए हमे अपने योगा और मेडिटेशन की ओर जाना होगा। जीवन में दुख-सुख या अन्य कोई भी परिस्थितियां हो हमे उनका मजबूती के साथ मुकाबला करना चाहिए तथा खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए। परिस्थितियों से मुकाबले व खुश रहने के लिए मन का मजबूत होना व अनुशासन की पालना करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि संघर्ष का नाम जिंदगी है और यह भी सच है कि जिंदगी बहुत छोटी भी है। छोटी जिंदगी में घड़ी की सुई निरंतर किसी की इंतजार किए बगैर लगातार टिक-टिक करके चल रही है और समय निकला जा रहा है, इसलिए हमें जो भी कुछ भी करना है उसे कल पर ना छोडक़र अभी कर लेना चाहिए।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए उनके माता, पिता और गुरु हमारे आदर्श होते हैं। ये तीनों बच्चों के कोरे मन में जो भी भरेंगे वहीं बातें जीवन में काम आएंगी। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को समय व अनुशासन का महत्व अवश्य समझाने का प्रयास करें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अभूतपूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम ये भारतीय सैनिकों, किसानों, पानी बचाओ, स्वच्छता जैसे गंभीर विषयों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर एसएमआर उत्सर्ग द ओरिजिन नामक पत्रिका का विमोचन किया गा। मुख्यातिथि शशिकांत जाधव ने स्कूल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। समारोह में मुख्यातिथि शशिकांत जाधव को स्कूल के चेयरमैन रामेश्वर दास गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी रामगोपाल अग्रवाल, साधूराम बंधू, ईश्वर कौशिक, एडवोकेट प्रीतपाल सिंह, हरी राम गर्ग, अनिल गर्ग, कपूर सिंह मलिक, सतनारायण मित्तल, राजकुमार मित्तल, अरविंद शर्मा, राजेंद्र गुप्ता व राममेहर ठाकुर सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button