राष्‍ट्रीय

गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी आज, जानिए कहां और क्या है इंतजाम

Gangster Kala Jathedi wedding today

सत्य खबर, नई दिल्ली । देश में इन दिनों एक ऐसी शादी चर्चा में है जिसे हर कोई देखना चाहता है और उसके बारे में जानना चाहता है. यह शादी आज यानी 12 मार्च को होने वाली है. शादी तिहाड़ जेल में बन्द गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका लेडी डॉन अनुराधा यानी मैडम मिंज की है. हालांकि इस शादी के लिए बैंक्वेट हॉल में भारी भड़कम पुलिस बल की तैनाती की गई है. शादी के दौरान दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ,स्पेशल स्टाफ, क्राइम ब्रांच समेत पुलिस टीम मौजूद.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मार्च को होने वाली इस शादी में इंतजाम भले ही हल्के हों लेकिन सुरक्षा इंतजाम काफी मजबूत रहने वाले हैं. दोनों गैंगस्टर के कई विरोधी हैं जो बदले की फिराक में हो सकते हैं. मेहमानों को पुलिस की तरफ से ही एंट्री मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक मेहमानों को एंट्री के लिए बारकोड दिया जाएगा.

दरवाजे पर लगाए गए 2 मेटल डिटेक्टर
काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी पर नजर रखने के लिए एक नही बल्कि सैकड़ों पुलिसकर्मियों का जमावड़ा इस बैंक्वेट हॉल के अंदर और बाहर होगा. दरवाजे पर 2 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. जहां से सभी को चेकिंग के लिए गुजरना होगा. बता दें कि शादी दिल्ली के मटियाला के बैंक्वेट हॉल में 12 मार्च को होनी है. इसमें दोनों तरफ से पारिवारिक मेहमान रहेंगे तो वहीं पुलिस की नजर हर नए चेहरे पर टिकी होगी.

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

मालूम हो कि शादी से पहले के सभी तैयारियां बेंक्विट हॉल की तरफ से पूरी कर ली गई हैं. बैंक्वेट हॉल के स्टाफ की तादाद तकरीबन 20 के आसपास है इन सभी का आई कार्ड लिया गया है उसके अलावा बैंकट हॉल के आसपास की सभी दुकानों को बंद रखा गया है. सभी सीसीटीवी कैमरा लाइन चैक करवाए जा रहे हैं.

Back to top button