वायरल

Vikas Divyakirti quotes: विकास दिव्‍यकीर्ति सर की वो 10 बातें, जिन्हें अपना लिया तो सफलता मिलेगी Guaranteed

Vikas Divyakirti quotes: विकास दिव्‍यकीर्ति सर के ये 10 बातें जिन्हें अपनाकर सफलता हासिल होने की गारंटी

विकास दिव्यकीर्ति सर आज के समय किसी पहचना की मोहताज नहीं है.

विकास सर अक्सर बच्चों को सफलता का राज की बात बताते रहते हैं.

जो छात्र विकास दिव्यकीर्ति सर के 10 विचारों को अपनाने का काम करता है उनकी लाइफ सेट है.

विराट ने प्रीति जिंटा को क्या दिखाया? वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई आई सामने
विराट ने प्रीति जिंटा को क्या दिखाया? वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई आई सामने

‘जब इमोशन आपके दिमाग पर जरूरत से ज्यादा हावी हो तो बड़े फैसले करने से बचना चाहिए.’

जीवन में सबसे ज्यादा सफल लोग वे होंगे, जिनमें सबसे ज्यादा धैर्य था और धैर्य के साथ लगन थी.

सक्सेस की कोई गारंटी नहीं हैं, लेकिन इतनी गारंटी है कि अगर मेहनत की तो एक बेहतर इंसान बन जाओगे और जीवन में कुछ अच्छा कर लोगे.

‘जीवन में एक बार रिजेक्शन बहुत जरूरी होता है, इससे आदमी के पैर जमीन पर रहते हैं.’

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

अगर आपको किसी से नाराजगी है तो उससे दुश्मनी मत कीजिये. इसमें समय बरबाद होता है. सबसे अच्छा है उसे इग्नोर कीजिये.

अगर आपको लगे की जिंदगी खराब है तो श्मशान घाट चले जाइये या कुछ घंटों के लिए ट्रॉमा सेंटर हो आइये.

‘जीवन में कम से कम एक-दो अच्छे दोस्त रखिए, जिस पर आंख बंद कर भरोसा कर सकते हों.’

कभी किसी को चीट मत करना और ड्रग्स में मत जाना. इन दोनों में जाने के बाद निकलना बहुत मुश्किल होता है.

Back to top button