हरियाणा

गुरुग्राम में गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या,03 आरोपी पकड़े।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में एक होटल मालिक ने गैंगस्टर संदीप गाडोली की  गर्लफ्रेंड रही एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी लाश को BMW कार में डालकर अपने  2 साथियों को रुपए का लालच देकर ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया। मृतक युवती की बहन की शिकायत पर जांच पड़ताल करने पर पुलिस को होटल सिटी पॉइंट में किसी महिला की हत्या का पता चला तो टीमें वहां पहुंची। पुलिस को छानबीन के दौरान होटल में कमरे की दीवार पर खून के धब्बे मिले हैं। एक CCTV फुटेज सामने आई है जिसमें कुछ लोग युवती के शव को खींचकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जिसके बाद पता चला कि गुरुग्राम की बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा (27) का कत्ल किया गया है। दिव्या की बहन की शिकायत पर पुलिस ने कत्ल और लाश खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर जांच की तो सामने आया कि  हिसार के मॉडल टाउन के रहने वाले होटल मालिक अभिजीत सिंह और उसके होटल के 2 कर्मचारियों नेपाल के हेमराज व पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के ओमप्रकाश ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपीयों ने बताया कि दिव्या उसकी अश्लील फोटो को लेकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। दिव्या ने फोटो डिलीट नहीं करने दिए तो उसने गोली मार दी।

आरोपी अभिजीत ने प्रारंभिक पूछताछ में गुरुग्राम पुलिस को बताया कि होटल सिटी पॉइंट उसका है। जिसे उसने लीज पर दे रखा है। मृतक दिव्या के पास उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें थी। जिनकी आड़ में वह उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करती रहती थी। अब वह मोटी रक़म ऐंठना चाहती थी। 2 जनवरी को अभिजीत दिव्या पाहुजा के साथ होटल सिटी पॉइंट में आया। अभिजीत उसके मोबाइल से अपनी अश्लील फोटो डिलीट करवाना चाहता था। मगर, दिव्या पाहुजा ने बार-बार पूछे जाने पर भी मोबाइल का पासवर्ड नहीं बताया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जिस वजह से आरोपी अभिजीत ने दिव्या पाहुजा को गोली मार दी। इसके बाद होटल में साफ-सफाई व रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज व ओम प्रकाश के साथ मिलकर डेड बॉडी को उसकी BMW कार में रखवाया। इसके बाद 2 और साथियों को बुलाया और कार समेत डेड बॉडी उन्हें ठिकाने लगाने के लिए दे दी।

गैंगस्टर संदीप गाडोली की 2016 में मुंबई में पुलिस मुठभेड़ में हत्या हो गई थी। दिव्या इस एनकाउंटर की मुख्य गवाह थी। इसके अलावा गैंगस्टर संदीप की हत्या के केस में वह मुख्य आरोपी भी थी। 7 साल जेल में बंद रहने के बाद वह जुलाई 2023 मे मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि गैंगस्टर के एनकाउंटर के बाद दिव्या का होटल सिटी पॉइंट के मालिक अभिजीत से फ्रेंडशिप हो गई थी। दिव्या पाहुजा एक जनवरी को होटल मालिक अभिजीत के साथ ही घूमने गई थी। फिर अभिजीत और एक अन्य के साथ 2 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे वह उसी होटल वापस पहुंची थी।

जहां मोबाइल से फोटो डिलीट करने को लेकर उनकी बहस हुई और रात को ही दिव्या की हत्या कर दी गई।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

दिव्या की बहन के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया। बहन ने बताया कि उनकी दिव्या से 2 जनवरी की सुबह तक बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल आउट ऑफ रेंज आने लगा। शक होने पर उन्होंने अभिजीत को कॉल की। उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसके परिजन होटल पहुंच गए। और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड में गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

 

Back to top button