मनोरंजन

गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘Akaal: The Unconquered’ को लेकर पटियाला में विवाद, सड़कों पर उतरे लोग

पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Akaal: The Unconquered’ को लेकर पटियाला में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म में सिख किरदारों को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं।

फिल्म का विरोध करने वाले बाबा बक्शीश सिंह पुलिस हिरासत में

फिल्म का विरोध कर रहे बाबा बक्शीश सिंह को पटियाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाबा बक्शीश सिंह ने कहा कि उनकी समिति हमेशा ऐसे फिल्मों का विरोध करती रही है, जिनमें सिख किरदारों को गलत तरीके से दर्शाया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में सिखों को शराब पीते, तंबाकू खाते या बिना बालों के दिखाया गया है, जो सिख परंपरा और इतिहास का अपमान है।

 

Anushka Sharma ने इंस्टा पर साझा किया दिल छूने वाला संदेश – भारतीय सेना को सलाम!
Anushka Sharma ने इंस्टा पर साझा किया दिल छूने वाला संदेश – भारतीय सेना को सलाम!
View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

सिख योद्धाओं के किरदारों को सम्मान के साथ दिखाने की मांग

बाबा बक्शीश सिंह ने कहा कि अगर फिल्म सिख योद्धाओं जैसे हरि सिंह नलुवा या जस्सा सिंह आहलूवालिया जैसे किरदारों पर आधारित है, तो उन्हें पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ दिखाना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि वे किसी भी कीमत पर ऐसी फिल्मों को रिलीज़ नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी बलिदान क्यों न देना पड़े।

Manisha Koirala: मौत के साए से वापसी, जब स्टेज 4 कैंसर भी नहीं तोड़ सका इस एक्ट्रेस की हिम्मत!
Manisha Koirala: मौत के साए से वापसी, जब स्टेज 4 कैंसर भी नहीं तोड़ सका इस एक्ट्रेस की हिम्मत!

सरकार पर लगाया फिल्मकारों को समर्थन देने का आरोप

बाबा बक्शीश सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन ऐसे फिल्मकारों का साथ दे रहे हैं जो सिख इतिहास को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे आज हिंदू देवी-देवताओं को मंचों पर मज़ाक में पेश किया जा रहा है, वैसे ही कल को सिख नायकों के साथ भी यही होगा। उनकी संस्था ने फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को 150 पत्र लिखकर ऐसी फिल्मों से परहेज़ करने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद जानबूझकर विवाद खड़ा करने वाले विषयों पर फिल्में बनाई जा रही हैं।

Back to top button