हरियाणा

GMDA,MCG,HSVP क्षेत्रों से अतिक्रमण,अवैध कब्जे हटाने के लिए आर.एस.भाठ को नोडल अधिकारी बनाया। भ्रष्टाचार के भी लगें थे आरोप।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

 

हरियाणा सरकार के नगर योजनाकार विभाग की ओर से गुरुग्राम जीएमडीए के डीटीपी आर.एस. भाठ को शहर में जीएमडीए, एमसीजी और एचएसवीपी की सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

हरियाणा के राज्यपाल की ओर से जारी किए गए उनके नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि डीटीपी आर.एस. भाठ को गुरुग्राम शहर में सड़कों, ग्रीन बेल्ट और बाजारों से सरकारी जमीन पर किए गए अवैध रूप से अतिक्रमण हटवाने के लिए बतौर नोडल अधिकारी अधिकृत किया गया है। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के लिए बनाई गई इन्फोर्समेंट विंग में जीएमडीए, एमसीजी और एचएसवीपी के अधिकारी आर.एस. भाठ का सहयोग करेंगे। नियुक्ति आदेश के अनुसार गुरुग्राम शहर में सरकारी या प्राइवेट आवासीय कालोनियों में ले-आऊट प्लान के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है अथवा कोई जमीनी विवाद पैदा होता है तो उसका निवारण भी नोडल अधिकारी आर.एस. भाठ के द्वारा करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जीएमडीए की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों सदर बाजार, राजीव चौक, सोहना रोड, बस स्टैंड रोड, मेडिसिटी रोड, वाटिका चौक, रेलवे रोड, सरस्वती कुंज आदि पर नाजायज कब्जे हटाने के लिए जोरदार अभियान चलाया गया था। डीटीपी आर.एस.भाठ की नियुक्ति से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को और गति मिलने की उम्मीद है।

 

बता दें कि जीएमडीए के डीटीपी आरएस भाठ को भले ही सरकार ने पहले से ज्यादा पावरफुल कर दिया हो,लेकिन उनकी कार्यशैली पर पहले की तरह ही उंगलियां उठनी शुरू हो गई है। सदर बाजार के लोगों में इस बात की चर्चाएं है चल रही थी कि अधिकारी केवल रेहडी, पटरी वालों पर ही कार्रवाई कर रहे हैं, पावरफुल, दबंग, रसूखदार लोगों के पकके अवैध कब्जों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति किसी रणनीति के तहत ही की गई है। वही इस बात की चर्चाएं भी जोरों पर चल रही है डीटीपी भाठ के ऊपर तो गांव चकरपुर के विनोद लंबरदार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व सीएम के ओएसडी रहे जवाहर यादव से मिलीभगत व भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपी लगाए थे। इसके बाद वह काफी विवादों में घिर गए थे। अब यह देखना होगा कि उपरोक्त विभाग से आम नागरिक को तथा सरकार को कुछ फायदा होता है या नहीं। वहीं शहर में यह भी चर्चाएं है कि जब डीटीपी भाठ गुड़गांव में तैनात थे तो उसी समय सरस्वती कुंज में एक हरियाणा के दिग्गज भाजपा नेता की बहुमंजिला बिल्डिंग बनी थी, जिसको बनाने में सभी नियम कानून को ताक पर रखा गया था। अब वही खेल दोबारा होने की संभावनाए जताई जा रही है।

Back to top button