हरियाणा

PKCC : सरकार गाय-भैंस पालने पर दे रही 5 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे उठाएं लाभ

Pashu Kisan Credit Card: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में आम बजट 2025 पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं, बरोजगारों के लिए कुछ न कुछ घोषणा की। लेकिन सरकार का फोकस किसानों पर रहा। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि किसानों के लिए धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत की जाएगी जिससे उनके कृषि उपकरण और बीज खरीदने में सहायता होगी। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड यानी KCC की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है।

क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Pashu Kisan Credit Card

सरकार का फोकस किसानों की इनकम बढ़ाने पर है। इसी कड़ी में सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योनजा शुरु की है। यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत एक किसान अपनी जरूरत के मुताबिक गाय-भैंस खरीद सकता है और पशुपालन के माध्यम से अपनी आय बढ़ा सकता है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

पशुपालक किसान अब इस कार्ड का इस्तेमाल करके 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस पैसे से आप गाय-भैंस खरीद सकते हैं। योजना में भैंस के लिए 60,249 रुपए, गाय के लिए 40, 783 रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4,063 रुपए और मुर्गी के लिए 720 रुपए (प्रति मुर्गी) के हिसाब से पैसा देने का प्रावधान है।

ऐसे करें आवेदन Pashu Kisan Credit Card

बैंकों की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के यह लोन सालाना 7 फीसदी की दर से किया जाता है। इसके साथ ही लोन लेने वाले किसान द्वारा 2 लाख रुपये तक के लोन का टाइम पर भुगतान करने पर 3 फसीद का प्रोत्साहन दिया जाता है। अगर आप सरकार की इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। बैंक में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे भरकर जमा करना होगा।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button