ताजा समाचार

Haryana New Dept: हरियाणा में नया विभाग बनाने की तैयारी में सरकार, जानिये क्या होगा नाम और क्या होगा काम ?

Haryana New Dept: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 का राज्य बजट हरियाणा के लोगों की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस बजट में संकल्प पत्र के 90 संकल्प इसी वर्ष पूरे करने का संकल्प व्यक्त किया है। अब तक सरकार ने संकल्प पत्र के 217 में से 19 वादों को पूरा कर चुके हैं और 14 पर कार्य जारी है।

नायब सिंह सैनी ने बजट में किए गए संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा को ‘भविष्य सक्षम’ बनाने के लिए ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ नाम से एक नया विभाग बनाया जाएगा।

इसके अलावा, हरियाणा ए.आई. मिशन की स्थापना करेंगे और गुरुग्राम व पंचकूला में एआई हब बनाया जाएगा। महिला किसानों को डेयरी स्थापित करने हेतु 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण देंगे। हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा और हर जिले में एक राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नकली बीज व कीटनाशकों पर रोक लगाने के लिए इसी विधानसभा सत्र में एक बिल लेकर आये हैं। इसके अलावा, बजट में 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष ‘हरियाणा मैथ ओलंपियाड’ आयोजित करने का भी संकल्प रखा गया है।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

विश्व कौशल ओलंपिक के पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कैंसर मरीजों के लिए 17 जिलों में डे-केयर सेंटर खोले जाएंगे। प्रदेश में एम.बी.बी.एस. की सीटें 2,185 से बढ़ाकर 2,485 की जाएंगी। वहीं, प्रदेश में 10 नये आई.एम.टी. विकसित किए जाएंगे।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि “एक जिला एक उत्पाद” योजना में 10 नए औद्योगिक क्लस्टर बनाए जाएंगे। गिग वर्कर्स को बीमा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। शहरों में 100 करोड़ रुपये का शहरी जल निकासी कोष स्थापित किया जाएगा। हर नगर पालिकाओं में एक खेल परिसर बनाया जाएगा। सभी पुराने कचरा स्थलों को 100 प्रतिशत साफ किया जाएगा। हर शहर में एक पुराने बाजार का स्मार्ट बाजार के रूप में और हर गांव में एक गली का स्मार्ट गली के रूप में कायाकल्प किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि म्हारा गांव जगमग -गांव योजना के तहत 5877 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। शेष बचे 1376 गांवों के लिए एक नई स्कीम लाइन जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 31 मार्च 2027 तक 2 लाख 22 हजार सोलर रूफटॉप लगाये जाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के तहत अब तक 15 हजार घरों की छतों पर 2 किलोवाट का सोलर रूफटॉप लगाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों की सड़कों पर व अमृत सरोवरों पर सोलर लाईट लगाई जाएंगी। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान की जाएगी। गुरुग्राम व नूंह जिले में 10 हजार एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की अरावली जंगल सफारी बनाया जाएगा। यमुनानगर में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा। लड़कियों के लिए किशोरी योजना सभी 22 जिलों में लागू की जाएगी। 2000 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले-वे स्कूल में बदला जाएगा तथा 2000 आंगनवाडी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में बदला जाएगा।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

उन्होंने कहा कि अब 1 अप्रैल से सभी 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। करदाताओं की सहूलियत के लिए सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट योजना चलाई है। इस योजना के तहत हजारों करदाताओं, विषेशकर छोटे दुकानदारों, उद्यमियों व व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। पिछले तीन से चार वर्षों के ऑडिट एक ही बार में किये जाएंगे, ताकि व्यापारियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। हरियाणा के कर्मचारियों को यू.पी.एस. का लाभ दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button