हरियाणा

सरकार ने विवादित SDM रविंद्र यादव को हटाया, नए रविंद्र कुमार ने संभाला पदभार

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

आखिर कर हरियाणा सरकार ने गुड़गांव में तैनात एसडीम रविंद्र यादव का तबादला कर ही दिया है। वह काफी समय से विवादों में घिरे हुए थे। जिनकी शिकायत भी प्रदेश सरकार के पास गई हुई थी। जिसकी जांच एडीसी हितेश कुमार मीणा कर रहे थे। उनके ऊपर जाति की वाद की वजह से पीड़ितों की दरखास्त पर सही कार्रवाई न करने का आरोप लग रहे थे। वहीं उनके स्थान पर हरियाणा सिविल सर्विस 2016 बैच के अधिकारी रविंद्र कुमार ने बुधवार को एसडीएम नार्थ गुरुग्राम का पदभार ग्रहण कर लिया है। अब देखना यह है कि नवनियुक्त एसडीएम पीड़ितों की कितनी सुनवाई करते हैं या राजनीतिक दबाव के कारण दबंगों का ही साथ देते हैं या पीड़ितों का। वहीं एसडीएम रविंद्र कुमार ने पदभार संभालने के उपरांत डीसी निशान्त कुमार यादव के साथ शिष्टाचार भेंट करते हुए जिला प्रशासन की ओर से क्रियान्वित योजनाओं को प्रभावी रूप से निभाते हुए अपनी ड्यूटी का सजगता से निर्वहन करने की बात कही। रविंद्र कुमार हाल ही में रेवाड़ी से स्थानांतरित होकर गुरुग्राम आए हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

एसडीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से जनसेवा में निभाई जा रही जिम्मेदारी को वे बखूबी निभाएंगे और प्रयास रहेगा कि आमजन के हितों को मद्देनजर रखते हुए वे अपनी प्रशासनिक जिम्मेवारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि डीसी के नेतृत्व में वे गुरुग्राम जिला प्रशासन की कार्यशैली को गुणवत्तापरक बनाए रखते हुए जन सेवाओं को प्रदान करने में सक्रियता रखेंगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button