Breaking News: WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द. सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ पर लिया बड़ा फैसला
Breaking News: Recognition of new WFI President Sanjay Singh canceled. Government took a big decision on Indian Wrestling Association
सत्य ख़बर, नई दिल्ली
कुश्ती संघ पर चला सरकार का चाबुक, संजय सिंह नहीं रहे अब WFI अध्यक्ष
हाल ही में WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव हुए, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने जीत हासिल की. संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के नए प्रमुख बने। हालांकि, इसके बाद काफी अफरा-तफरी मच गई. पहलवानों ने खूब विरोध किया. उधर, बृजभूषण और संजय सिंह पहलवानों के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते रहे। लेकिन अब खेल मंत्रालय ने WFI के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ को ही निलंबित कर दिया है.
सरकार ने WFI के नये संगठन को निलंबित कर दिया
खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के नये संगठन को निलंबित कर दिया है. संजय सिंह की मान्यता रद्द कर दी गई है. इसके पीछे मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि WFI के नए संगठन का पूरा नियंत्रण पुराने लोगों के हाथों में माना जा रहा है, जो कि खेल संहिता की पूरी तरह से अवहेलना है। 21 दिसंबर को प्रधान बनने के बाद संजय कुमार सिंह ने गोंडा के नंदिनी नगर में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती ट्रायल आयोजित करने की बात कही थी.
हालाँकि, यह घोषणा उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को पर्याप्त सूचना दिए बिना और डब्ल्यूएफआई संविधान के प्रावधानों का पालन किए बिना जल्दबाजी में की गई है। डब्ल्यूएफआई संविधान की प्रस्तावना के खंड 3 (ई) के अनुसार, डब्ल्यूएफआई का उद्देश्य अन्य बातों के साथ-साथ कार्यकारी द्वारा चयनित स्थानों पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू नियमों के अनुसार सीनियर, जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की व्यवस्था करना है।
आपको बता दें कि WFI को अगले आदेश तक अपनी सभी गतिविधियों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। महासंघ का कारोबार पूर्व पदाधिकारियों द्वारा नियंत्रित परिसर से चलाया जा रहा है। जो कथित कॉम्प्लेक्स भी है जिसमें खिलाड़ियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है और मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.