हरियाणा

किसानों की बैठक के बाद गुरनाम चढूनी ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

सत्य खबर ,कुरुक्षेत्र ।     

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की रविवार को कुरुक्षेत्र में हुई बैठक में पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के आंदोलन को समर्थन दिया गया। बैठक के बाद गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी नेताओं, खाप पंचायतों व संगठनों ने आंदोलन तेज करने का फैसला लिया है। चंडीगढ़ में शाम को किसानों-केंद्रीय मंत्रियों की बैठक है। इसके परिणाम को जानकर आगे का ऐलान किया जाएगा।

कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर पार्क में हुई बैठक में हरियाणा के किसान संगठन व खाप पंचायतें भी दिल्ली कुच कर रहे किसानों के समर्थन में आ गई। भाकियू नेता चढूनी ने कहा कि आज यहां पहुंचे सभी संगठनों व खापों ने एक साथ आंदोलन करने का फैसला लिया है। आज शाम को किसान नेताओं की सरकार से होने वाली बातचीत पर उनकी नजर रहेगी। अगर आज की मीटिंग में बात नहीं बनती तो आगे कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

दिल्ली ट्रैक्टर ले जाने के सवाल पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जिसके पास जो वाहन होता है, वह उसी से जाता है। किसानों को अपने साथ खाने, रहने का सामान भी ले जाना है। इसलिए किसान ट्रैक्टरों पर दिल्ली जाना चाहते हैं। लेकिन सरकार पता नहीं क्यों ट्रैक्टरों से इतनी डरी हुई है।

बैठक में धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अगर हमें दिल्ली जाना है तो दिल्ली के किसानों के साथ भी बातचीत करनी होगी। इस के लिए आज चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। ये कमेटी दिल्ली के किसानों से बातचीत करेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार ट्रैक्टरों से अगर इतनी डरी है तो किसानों को रहने खाने की सुविधा कर दे। किसान ट्रेनों, बसों के अलावा पैदल मार्च करते हुए भी दिल्ली चले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को वकीलों द्वारा ईवीएम को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन का भी खाप समर्थन करेगी और इसमें शामिल होंगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button