क्राइम्‌हरियाणा

गुरुग्राम एसीबी ने बिजली विभाग के दो कर्मचारीयों को रिश्वत लेने के मामले में दबौचा

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : Gurugram ACB nabs two employees of electricity department in bribery case

गुरुग्राम एसीबी ने फरुखनगर क्षेत्र से दो अलग अलग मामलों में बिजली निगम के दो जेई को रिश्वत लेते टीम ने गिरफ्तार किया है। एक जेई ने शिकायतकर्ता की दुकान पर मीटर लगाने के नाम पर 45 हजार रुपए की मांग की थी। जबकि दूसरे शिकायतकर्ता के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में 29 हजार रूपए रिश्वत के लिए मांगे थे।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि रुपये ऑनलाइन अपने फोन पर ट्रांसफर करा लिए थे। एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। बिजली निगम के जेई अनिल ने शिकायतकर्ता की दुकान पर मीटर लगाने के नाम पर 45 हजार रुपये मांग रहा था। शिकायत मिलने पर पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं राजबीर जेई ने शिकायतकर्ता किसान से उसके खेत पर लगे खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए 29 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने उसके फोन पर 29 हजार रुपये ट्रांसफार्मर भी कर दिए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। Gurugram ACB nabs two employees of electricity department in bribery case

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button