गुरुग्राम के BJP पार्षद रविंद्र व उसके बेटे पर लगे कब्जा करने व धमकी देने के गंभीर आरोप।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गत दिनों ही पुलिस विभाग को बदमाशों पर नकेल कसने के लिए खुली छुट देने के निर्देश दिए थे। लेकिन उनकी ही पार्टी में बैठे बदमाश,भ्रष्टाचारी और भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई भी निर्देश नहीं दिए, जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। सीएम के निर्देश पर जहां आम प्रदेशवासियों में सीएम के सख्त आदेश पर कुछ राहत मिली थी, वहीं बीजेपी में बैठे भ्रष्ट छूट भैया नेताओं की कार्यशैली के कारण लोगों का अभी भी जीना मुहाल हो रहा है। ऐसे ही एक ताजा मामले की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें निगम के निर्वातमान पार्षद रविंद्र वार्ड तीन मोलाहेड़ा वगैरह के खिलाफ जबरदस्ती किसी के मकान में घुसकर कब्जा करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। जिनकी शिकायत भी थाना पालम विहार प्रभारी, एसीपी उधोग नवीन, डीसीपी तथा सीएम विंडो पर भी देने के बाद भी पीड़ित न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है।
गुरुग्राम के सेक्टर 9 निवासी पीड़ित सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके एक रिश्तेदार का मकान सेक्टर 22 में है। जहां पर क्षेत्र के पार्षद रविंद्र, उसके बड़े भाई बिजेंद्र,उसके बेटे तथा 5-6 अन्य लोगों ने उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। जिसकी शिकायत भी उन्होंने गत वर्ष 16 अगस्त 2024 को एसीपी उद्योग को दी थी। लेकिन आज तक भी कोई कार्रवाई दोषियों के खिलाफ पुलिस ने नहीं की है। जबकि शिकायत पर कार्रवाई के बारे में वे पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारीयों से मिल चुके हैं, लेकिन पुलिस दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि उनको लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। सुबह से शाम तक बदमाश किस्म के लोग उनके मकान के आसपास घूमते रहते हैं। वहीं पीड़ित ने बताया कि इसके लिए वह एचएसवीपी विभाग तथा सीएम विंडो पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।
पीड़ित का कहना था कि उन्होंने थाना विहार पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व अन्य दस्तावेज सबुत दे दिए फिर भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
बता दें कि आरोपी रविंद्र पार्षद उसके भाई राजवीर, मनोज , सुनील, आशा देवी, सरला तथा उसके परिवार के अन्य लोगों पर भी जिले के कई थाना व अदालतों में धोखाधड़ी सहित कई अपराधिक अन्य मामले चल रहे हैं। लेकिन विवादित पार्षद आरोपी अपने आप को प्रदेश के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा,सांसद राव इंद्रजीत सिंह तथा अन्य भाजपा नेताओं का नजदीकी बताकर अधिकारियों पर हमेशा रोब जमाता रहता है। जिससे गुरुग्राम में तैनात लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारी अपना तबादला होने के डर से ना चाह कर भी मौन बने हुए हैं। जिनसे उनके हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे हैं।