राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम CP विकास अरोड़ा ने अधिकारियों संग मीटिंग कर दिए उचित दिशा-निर्देश।

Gurugram CP Vikas Arora held a meeting with the officials and gave appropriate guidelines.

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने वीरवार को
आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम में सभी डीसीपी, एसीपी व थाना प्रबंधकों के साथ मीटिंग करके कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिए सख्त दिशा-निर्देश ।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने गुरुग्राम में लगाए गए नए थाना प्रबंधकों को अपनी प्राथमिकताओं के संबंध में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने सभी थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों के समाधान संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वाहन चोरी व सेंधमारी की घटनाओं की रोकथाम के लिए उचित एक्शन प्लान तैयार करके उसको लागू करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस में झूठी शिकायत करने वालों व पुलिस को झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के आवश्यक आदेश दिए।

उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने व चालान करने, आर्थिक अपराध के मामलों में कार्यवाही के संबध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने PCR, ERV व नाका ड्यूटी, ग्राम प्रहरियों के प्रभावी कार्यवाही के संबंध में थाना प्रबंधकों को आवश्यक आदेश देते हुए उनकी सख्ती से पालना कराने को निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों को महत्व देने व उन पर त्वरित कार्यवाही करने के तथा किसी भी मामले को अधिक समय तक लंबित नहीं रखने व थाना में आने वाली शिकायतों के बारे में भी थाना प्रबंधकों से जानकारी प्राप्त की। इस मीटिंग में जन सुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के भी आदेश दिए गए। पुलिस के पास आने वाले आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने व पुलिस थानों/चौकियों में साफ-सफाई रखने के दिशा-निर्देश दिए।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण के साथ करने वाले पुलिसकर्मियों को भी इस मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मीटिंग में गुरुग्राम के सभी पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, सभी थाना प्रबंधक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button