हरियाणा

Gurugram News: पुलिस को पिता ने कहा अनहोनी,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा,लुटपाट की नीयत से किया मर्डर 3आरोपी गिरफ्तार

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: Gurugram Police ने लूटपाट की नीयत से एक वर्षीय व्यक्ति की गई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसको पहले पिता के कहने पर पुलिस मान रही थी,अज्ञात कारणों से मृत्यु होना।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत माह 6 मार्च को पुलिस थाना सैक्टर-14 को एक सूचना बस स्टैण्ड के पास बने लोहे के फ्लाईओवर पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े होने की मिली थी। पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान/घटनास्थल पर पहुँची जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम व पुलिस अधिकारियों से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया और मृतक के शव को एम्बुलेन्स की सहायता से सरकरी हस्पताल सैक्टर-10, Gurugram ले जाकर डाक्टर से मृतक BROUGH DEAD रुक्का व MLR प्राप्त करके शव को मॉर्चरी में रखवाया।

पुलिस टीम द्वारा मृतक की पहचान करके मृतक के परिजनों से सम्पर्क किया गया। मृतक के पिता शिवनाथ सिंह ने उपस्थित आकर मृतक की पहचान अपने बेटे जितेन्द्र सिंह (उम्र 40 वर्ष) निवासी हमीरपुर सौमवशी अलीगढ़ अमृतपुर फरुखाबाद, उत्तर-प्रदेश के रूप में कराते हुए एक लिखित पत्र के माध्यम से बतलाया कि पुलिस से सूचना पाकर यह Gurugram मॉर्चरी में आया है और अपने बेटे जितेन्द्र के शव को देख कर पहचान लिया। पिता ने बताया कि उनका बेटा करीब 3 साल से शराब के नशे के कारण घर से आकर Gurugram में घुमता-फिरता रहता था, भूख-प्यास व सर्दी के कारण ही इसके बेटे की मृत्यु हुई होगी । इन्होंने अपने तौर पर अच्छे से तसल्ली कर ली है, इसके बेटे की मौत में किसी का कोई कसुर नहीं है।

भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा
भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा

मृतक के पिता द्वारा उपरोक्त पत्र में बताए गए कथनों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा धारा 194 BNNS के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन पुलिस को जब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गई,तो पता चला कि उसके साथ मारपीट की गई है जिससे उसकी हत्या हुई है। जिसपर हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसपर कार्यवाही करते हुए हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

जिनकी पहचान अनुराग निवासी गाँव बलारपुर पोस्ट मलकापुर जिला कनौज (उत्तर-प्रदेश), मोहित मिश्रा निवासी गाँव महेन्द्र पोस्ट ऑफिस मुड़ियारी जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश) तथा विकास उर्फ दुर्लभ निवासी करमेघ थाना लालमनिया जिला मधुबनी (बिहार)* के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.04.2025 को आरोपी अनुराग व आरोपी मोहित मिश्रा को नजदीक गुरुग्राम बस स्टैंड से तथा विकास उर्फ दुर्लभ को बिहार से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुई कि ये सभी ऑटो रिक्शा चलाते है और रात के समय ये ऐसे व्यक्ति की तलाश करते है जो अकेला घूम रहा हो या अकेला सो रहा हो तो ये उससे उसका सामान चोरी/छीन लेते। उपरोक्त अभियोग में मृतक जितेन्द्र बस स्टैंड के पास बने लोहे के फ्लाई ओवर पर सो रहा था, तो उपरोक्त आरोपियों ने सोते हुए जितेन्द्र (मृतक) का बैग चोरी करना चाहा, तभी जितेन्द्र की आँखे खुल गई और जितेन्द्र ने बैग ना देने के लिए कहा, जिस पर आरोपियों ने जितेन्द्र के साथ मारपीट की और उसका सामना लेकर भाग गए। जिससे उसकी मौत हो गई।

Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा
Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा

आरोपियों के कब्जा से मृतक का आधार कार्ड, बैग व अन्य सामान बरामद किया है। जांच पड़ताल अभी जारी है।

Back to top button