राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम सांसद का डर मुँह चढ़कर बोल रहा है, आयी कार्यकर्ताओं की याद : माईकल सैनी

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

जिस पार्टी के पक्ष में लहर होती है पाला बदल उसकी टिकेट पर चुनाव जीतते आए निवर्तमान सांसद राव इंद्रजीत सिंह पिछले कार्यकाल में कभी कार्यकर्ताओं की जरूरत पर बात करते नजर नहीं आए फिर अचानक यह हृदय परिवर्तन क्या संकेत दे रहा है कहीं राव का भय उनके मुँह चढ़कर तो नहीं बोल रहा है ?

आम आदमी पार्टी नेता माईकल सैनी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की उनसे दूरियां ही नजर आयी, कभी उन्हें कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते नहीं देखा गया मगर आज जिस प्रकार वह कार्यकर्ताओं को जीत का आधार बता रहे हैं अर्थात उनकी जरूरत पर बल दे रहे हैं यह सब तो यही संकेत दे रहा हैं कि उनको अपनी हार तय नजर आने लगी है तभी इनकी याद आ रही है और या फिर इन लोगों को बुद्धिहीन मान बहला रहे हैं ? सैनी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि विसंगतियों पूर्ण फुटओवर ब्रिज के उद्घाटन, जीएमडीए के निर्माण अथवा पार्षदों द्वारा पार्को में लगाई लाइटों व कसरती झूले गिनाएंगे और या फिर लेटलतीफी से चल रहे अपूर्ण कार्यो का उल्लेख करेंगे राव आखिर किन विकास कार्यों का उल्लेख कर वैतरणी पार लगाना चाहेंगे ? निम्नलिखित –

भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा
भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा

रोजाना हजारों यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हों जहां वह जर्जर बस स्टैंड जिसे 2016 में ही कंडम घोषित कर दिया गया था भाजपा द्वारा क्या उसका निर्माण करा पाए ?

नो देवियों में से एक माता शीतला जिनसे गुरुग्राम शहर की पहचान है, लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था है जिनमें, उनके लिएं भवन निर्माण कभी का पूर्ण कर उन्हें गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाना चाहिए था मगर वह अजतल्क नहीं बन पाया बताएंगे कि माता का मंदिर अधर में क्यों लटका है ?

चालीस लाख की आबादी वाले शहर में एक सरकारी अस्पताल था जहां हजारों लोगों प्रतिदिन इलाज कराने आते थे जिन्हें सरकारी इलाज नहीं मिल पाने के कारण निजी हॉस्पिटलों में जेबें कटानी पड़ रही हैं, सवाल है जिस इमारत को 2017 में खतरनाक बता उसे तोड़कर नया अस्पताल बनाने की घोषणाएं करती रही भाजपा सरकार, मगर सच्चाई यह है कि 2024 चल रहा है और पिछले सात साल बीतने के बावजूद उसे ठीक से तोड़ा भी नही जा सका है, फिलहाल वहां पार्किंग माफिया वजूद में है मगर क्यों नहीं बन पाया अस्पताल और कब बनकर तैयार होगा कुछ बताते नहीं राव इंद्रजीत सिंह ?

Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा
Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा

माईकल सैनी ने कहा कि आयुध डिपो प्रतिबंधित 900 मीटर क्षेत्र के निवासियों को राहत देने और भाँगरोला यूनिवर्सिटी नहीं बनाए जाने जैसे मुद्दों पर जवाबदेही से बचते आ रहे निवर्तमान सांसद आखिर किन विकास कार्यों का बखान कर चुनाव जीतने की मंशा पाले हैं, क्या झूठी मैट्रो, अपूर्ण एम्स के सहारे जीतेंगे चुनाव ?

Back to top button