हरियाणा

गुरुग्राम निगमायुक्त अशोक गर्ग की अनुठी पहल अधिकारीयों के पर्सनल टॉयलेट बंद,कॉमन टॉयलेट करेंगे इस्तेमाल।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

काफी समय से निगम क्षेत्रों में स्वच्छता,साफ-सफाई और जगह-जगह पड़े कुंडे करकट से काफी बवाल मचा हुआ था, वहीं विपक्षी दलों की भी काफी जबान ऊंचे सुर में चल रही थी, वहीं 2 दिन पहले ही नगर निगम में पदभार संभालने वाले नवनियुक्त आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने के लिए कमर कसने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। वहीं वीरवार को उन्होंने साफ-सफाई की शुरुआत अपने कार्यालय से ही शुरू करके दिखलाई है, नगर निगम गुरुग्राम में नियुक्त सभी वरिष्ठ अधिकारी अब अपने केबिन में बने पर्सनल टॉयलेट की बजाए कॉमन टॉयलेट का ही इस्तेमाल करेंगे। गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस प्रकार की अनूठी पहल करते हुए अधिकारियों के रूम के साथ बने पर्सनल टॉयलेट बंद करने का निर्णय लिया है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

निगमायुक्त ने कहा कि वे स्वयं भी अपने कार्यालय में बने पर्सनल टॉयलेट की बजाए कॉमन टॉयलेट का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही उन सभी अधिकारियों को भी कॉमन टॉयलेट का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है, जिनके केबिन में पर्सनल टॉयलेट बने हुए हैं। इस पहल से निगम कार्यालय में स्थित कॉमन टॉयलेटों की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी।

निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता नगर निगम गुरुग्राम की प्राथमिक जिम्मेदारी है तथा इसकी शुरुआत निगम कार्यालय से ही की गई है। नगर निगम कार्यालय में बने सभी कॉमन टॉयलेटों की बेहतर सफाई व रखरखाव बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा सभी अधिकारियों से भी कॉमन टॉयलेटों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गुरुग्राम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बना लिया जाएगा तथा शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालयों की भी साफ सफाई व रख-रखाव बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को भी अच्छी सुविधाएं मिल सकें।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button