हरियाणा

गुरुग्राम निगमायुक्त डा.N.S बांगड़ ने शहर की क्षतिग्रस्त सड़कें 3 दिनों में दुरुस्त करने के दिए निर्देश, पालना ?

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम निगम क्षेत्र की बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को दुरुस्त करने की दिशा में नगर निगम द्वारा एक विशेष अभियान के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। अभियान के तहत अगले 3 दिन में निगम के अधीन सभी सडक़ों व गलियों को गढ्ढामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में निगम की इंजीनियरिंग शाखा द्वारा सभी 35 वार्डों में कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में 35 समर्पित टीमों का गठन करके सडक़ों के गढ्ढे भरने का कार्य रविवार को शुरू कर दिया है। टीमों के पास पर्याप्त संख्या में मैनपावर, मैटेरियल व मशीनरी की व्यवस्था है। ये टीमें सडक़ों के गढ्ढे भरने के साथ ही सीवरेज मैनहॉल के टूटे ढ़क्कनों तथा जालियों आदि को भी दुरूस्त करवाना अभियान के दौरान सुनिश्चित करेंगी।

निगमायुक्त ने बताया कि सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में सडक़ों को गढ्ढा मुक्त करने के कार्य का निरीक्षण करेंगे तथा संबंधित वार्ड के निवर्तमान पार्षद, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर उनके द्वारा बताई गई प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे। चीफ इंजीनियर, कार्यकारी अभियंता तथा सहायक अभियंता भी अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जोन वाईज संयुक्त आयुक्तों को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

रविवार को निगमायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, डा. नरेश कुमार व अखिलेश यादव, डीआरओ विजय यादव सहित चीफ इंजीनियर मनोज यादव व कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे।

Back to top button