Gurugram News: धूप में तड़पते मरीज, टिन शेड के नीचे बिना पंखे हो रहा इलाज

Gurugram News: इन दिनों साइबर सिटी में पारा 30 डिग्री से ऊपर जा पहुंचा है, लेकिन जिला सिविल अस्पताल में गर्मी से निपटने की तैयारी अभी अधूरी है। शुक्रवार को अस्पताल में गर्मी के इंतज़ामों को लेकर निरीक्षण किया गया, जिसमें कई खामियां सामने आईं। बेसमेंट, दूसरी मंज़िल और डिस्पेंसरी में कुछ पंखे बंद मिले। वहीं कूलर भी अभी तक पूरे अस्पताल में नहीं लगाए गए हैं। पानी की टंकियों में भी कई जगह पानी नहीं आ रहा था। मरीजों और उनके तीमारदारों को बिना पंखे और ठंडे पानी के गर्मी में भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
दोपहर में चिलचिलाती धूप, अस्पताल के अंदर भी नहीं राहत
साइबर सिटी में इन दिनों तेज धूप और गर्म हवाओं से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से ऊपर और अधिकतम 30 डिग्री के पार जा रहा है। ऐसे में अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को उम्मीद होती है कि कम से कम यहां राहत मिलेगी, लेकिन अस्पताल की हालत ऐसी है कि ना पंखे चल रहे हैं और ना ही कूलर लगे हैं। खासकर डिस्पेंसरी में जहां दवाइयों के लिए लंबी कतारें लगती हैं, वहां भी पंखे बंद मिले और धूप से बचाव के लिए कोई पर्दे तक नहीं लगाए गए।
टीबी वार्ड में भीषण हालात, टीन शेड के नीचे बिना पंखे के इलाज
सबसे चिंताजनक स्थिति अस्पताल के टीबी वार्ड की देखने को मिली। यहां मरीजों का इलाज खुले टीन शेड के नीचे हो रहा है, जहां एक भी पंखा नहीं लगा हुआ है। मरीजों ने बताया कि सीधा धूप इस टीन पर पड़ती है जिससे अंदर का तापमान और ज्यादा बढ़ जाता है। एक मरीज ने कहा कि “धूप में बैठकर इलाज करवा रहे हैं, बहुत परेशानी हो रही है। कम से कम पंखा तो लगवा दें।” अस्पताल प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है।
स्वास्थ्य विभाग का दावा – जल्द पूरे होंगे इंतज़ाम
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में गर्मी से निपटने के लिए इंतज़ाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि “जल्द ही पूरे अस्पताल में कूलर लगाए जाएंगे, जिन जगहों पर पंखे काम नहीं कर रहे हैं उन्हें ठीक किया जा रहा है। पानी की टंकियों की सफाई और पानी की आपूर्ति भी जल्द दुरुस्त कर दी जाएगी।” लेकिन सवाल यह है कि जब गर्मी शुरू हो चुकी है, तो अब तक इंतज़ाम अधूरे क्यों हैं? मरीजों की हालत को देखते हुए व्यवस्था में तेजी लाना ज़रूरी है।