हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने रंजिश में दूधिये से मारपीट, छीनाझपटी करने के मामले में 03 आरोपी पकड़े

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम की थाना बादशाहपुर पुलिस को बीती रात्रि को एक पीड़ित व्यक्ति ने उसके साथ हुई घटना बारे लिखित शिकायत देकर बतलाया कि उसके साथ बीते एक जुन को गांव अकलीमपुर के पास उसके ही गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा रोककर इसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, इसका मोबाईल फोन व नगदी लूट ली, इसकी बाईक में आग लगा दी, और जान से मारने की धमकी दी थी। इस शिकायत पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को रविवार गांव अकलीमपुर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया । जिनकी पहचान  नरेश, रमेश उर्फ टीली व पारस उर्फ चुनू सभी निवासी गांव टिकली, गुरुग्राम के रूप में हुई।

वहीं आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शिकायतकर्ता तथा उपरोक्त आरोपी पारस का पुराना झगड़ा है, जिसकी रंजिश रखते हुए इन्होंने (आरोपियों) उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी नरेश पर हत्या, चोरी, लूट, मारपीट करने के तहत 10 अभियोग गुरुग्राम में, आरोपी रमेश पर हत्या, मारपीट, एक्साइज एक्ट, शस्त्र अधिनियम के तहत 06 अभियोग गुरुग्राम में व आरोपी पारस पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में 01 अभियोग गुरुग्राम में दर्ज है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से पीड़ित से छीना गया मोबाईल फोन, वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी व डंडे भी बरामद किए हैं। वहीं पुलिस पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेश कर रिमांड पर मांगा जाएगा।

Back to top button