क्राइम्‌हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने कबाड़ी से 4 लाख की रिश्वत के आरोप में HC को गिरफ्तार कर SHO को किया सस्पेंड

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज । Gurugram police arrested HC and suspended SHO on charges of taking bribe of Rs 4 lakh from scrap dealer.

गुरुग्राम पुलिस ने एक रिश्वत लेने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग की किरकिरी होने से बचाने के लिए अपने ही विभाग के एक मुख्य सिपाही को गिरफ्तार करके थाना प्रभारी को निलंबित किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 3 मई को एक व्यक्ति ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम को एक शिकायत के माध्यम से बतलाया था कि वह दिल्ली में कबाड़ के समान का सेल परचेस करने का काम करता है। गत माह 25 अप्रैल को थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में तैनात मुख्य सिपाही कुलविन्द्र इसको एक चोरी के अभियोग में गिरफ्तार करके थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम लाए थे, जहां पर मुख्य सिपाही कुलविन्द्र ने इससे कोर्ट में पेश करके रिमांड न लेने की ऐवज में व कोई अन्य केस न लगाने की ऐवज में रुपए की मांग की थी। जिसपर इसके भतीजे ने मुख्य सिपाही कुलविन्द्र को 04 लाख दे दिए थे। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के निर्देशों पर एसीपी मुकेश द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। जिस पर थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में धारा 384 आईपीसी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी मुख्य सिपाही कुलविन्द्र को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। वहीं एसएचओ थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर राहुल देव को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं गुरुग्राम पुलिस की सभी से अपील है कि किसी भी प्रकार से किसी भी विभाग का कोई भी सरकारी/गैर सरकारी कर्मचारी किसी भी तरह से रिश्वत मांगता है तो बिना की झिझक और देरी के तुरन्त गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त (CP), पुलिस उपायुक्त (DCsP), पुलिस कंट्रोल रूम (0124-2316100) या मोबाईल नंबर-9354017145 पर या एन्टी करप्शन ब्यूरो के हैल्पलाईन नम्बर-1064 पर कॉल करके या पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के कार्यालय में सूचित करें। भ्रष्टाचार के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस कि यह कार्यवाही जारी रहेगी। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा में सदैव [24X7] आपकी सेवा में तत्पर है। Gurugram police arrested HC and suspended SHO on charges of taking bribe of Rs 4 lakh from scrap dealer.

Back to top button