हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने ढाबा मालिक के साथ मारपीट, पिस्तौल से धमकी देकर वसूली के आरोपी को दबौचा।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस थाना बजघेडा ने एक आरोपी को एक ढाबा संचालक से पिस्तौल दिखाकर मारपीट करने तथा धमकी देकर अवैध वसूली मांगने की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को निहाल कॉलोनी क्षेत्र में एक ढाबा चलाने वाले एक व्यक्ति ने थाना बजघेडा में एक लिखित शिकायत देकर बताया था कि एक व्यक्ति अपने कुछ अन्य साथीयों के साथ उसके व बेटे पर सरिया, पत्थर से मारपीट कर घायल करने, पिस्तौल दिखाकर डराने, ढाबा चलाने के बदले रूपए मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी थी। जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला का दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस द्वारा वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को बुधवार निहाल कॉलोनी से काबू किया जिसकी पहचान अशोक (उम्र 31 वर्ष) निवासी गांव डीघल जिला झज्जर हाल निवासी न्यू पालम विहार निहाल कॉलोनी, गुरुग्राम के रूप में हुई।

वहीं आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह एक क्लब में पिछले करीब डेढ़ साल से बाउंसर की नौकरी कर रहा है। यह (आरोपी) पिछले 10 दिनों से उपरोक्त अभियोग में पीड़ित/शिकायतकर्ता के ढाबे पर खाना खाने आता था और खाना पैक भी करवाकर ले जाता था, परन्तु खाने के रुपए नही देता था। दिनांक 16.09.2024 को जब ढाबा संचालक ने इससे खाने के रुपए देने के लिए कहा तो इसने (आरोपी) तंदूर में प्रयोग किए जाने वाले सरिया व सब्जी बनाने वाले फ्राईवन से मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा।

Back to top button