हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने चाचा भतीजे पर फायरिंग करने वाले 02 आरोपी पकड़े।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम के सोहना कस्बे में बीते रोज इलियास व इंकलास नामक व्यक्तियों (चाचा भतीजे ) पर फायरिंग करने वाले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना शहर सोहना में इंद्री मोड पर जैन धर्म कांटा के पास फायरिंग होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी । सूचना पाकर थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर ज्ञात हुआ कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम अस्पताल पहुंची जहां पर पुलिस टीम को शिकायतकर्ता ने एक लिखित शिकायत देकर बताया कि वे इंद्री मोड पर स्थित जैन धर्म कांटा पर तुड़ी तुलवाने गया था तथा पीछे से इसका चाचा व भाई भी आ गए। धर्म कांटा से कुछ दूर चलने पर एक कार तथा बाइक पर कुछ व्यक्ति आए तथा इसके भाई व चाचा के साथ लाठी डंडों से मारपीट की तथा उन पर गोलियां चलाईं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी ।

पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियोग में बुधवार को 02 आरोपियों को गांव रामपुर से काबू किया। आरोपियों की पहचान सचिन निवासी गाँव रामपुर, नूँह व मोहित उर्फ बिंदा निवासी गाँव मंदोला, रेवाड़ी के रूप में हुई।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पीड़ितों का एक एक्सीडेंट को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस कारण से यह वारदात हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर डिमांड पर लिया जाएगा जांच अभी जारी है।

Back to top button