हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने अवैध वीजा व पासपोर्ट के साथ रह रहे 02 विदेशी पकड़े

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर साऊथ सिटी-2 सैक्टर-49, गुरुग्राम में बिना किसी वैध वीजा व पासपोर्ट के रह रहे दो विदेशीयों को पकड़ा है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सैक्टर-39, की टीम ने सूचना में बताए गए स्थान जाकर पुछताछ की तो जानकारी मिली कि वहां पर ईरान मूल के 02 नागरिक बिना की वैध वीजा, पासपोर्ट के रह रहे हैं। पुलिस को को दोनों ईरानीयों के पास फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस भी मिले। आरोपियों की पहचान पूरिया सिराजफर उर्फ अब्दुल मुकरम व मोहम्मद मुगानी घहर मलोहाई उर्फ मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे विदेश से हवाला से धन मंगवाकर बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर करते थे और अपना कमीशन लेते थे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

पुलिस ने आरोपियों पर अवैध वीजा, पासपोर्ट के रहने, हवाला का रुपए इधर-उधर करने, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस बरामद होने पर इनके खिलाफ थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में IPC की संबंधित धाराओं, फॉरनर एक्ट, व प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

Back to top button