हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने चोरी के इरादे से आए 02 अंतर्राज्यीय चोरों को मुठभेड़ के बाद किया काबू।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

गुड़गांव पुलिस ने बीती रात्रि को शहर में किसी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने आए दो अंतरराष्ट्रीय चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिससे कई चोरी के मामले पुलिस ने सुलझा लिए है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार रात्रि को उप-निरीक्षक सुमित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक होंडा सिटी कार में सवार बदमाश गुरुग्राम में लूट/चोरी की किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं जिनके पास हथियार भी हो सकते हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 75 फुटा रोड (सेक्टर रोड) से धर्मपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा उपकरण सहित नाकाबंदी कर जांच शुरू की।

पुलिस टीम को संदिग्ध कार नाकाबंदी की तरफ तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिसके पीछे अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम थी। जब कार चालक को नाकाबंदी पर रोकने का प्रयास करने पर कार चालक ने बैरिकेट्स में टक्कर मार दी तथा कार को नीचे कच्चे रास्ते में उतारकर भागने लगा जिस पर अपराध शाखा पालम विहार की पुलिस टीम के ड्राईवर ने सरकारी गाड़ी होंडा सिटी कार के आगे लगा दी जिस पर कार चालक ने पुलिस टीम की गाड़ी में टक्कर मार दी तथा कार चालक ने अपराध शाखा पालम विहार की गाड़ी के ड्राइवर पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया।जिस पर पुलिस टीम ने भी आरोपियों को गोली नहीं चलाने की चेतावनी दी गई तथा पुलिस टीम द्वारा हवाई फायर किया गया तथा अपनी व टीम की सुरक्षा के लिए आरोपियों पर गोली चलाई तो एक एक गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी। गोली लगने से दोनों आरोपी जमीन पर गिर गए। जिनको पुलिस टीमों ने काबू किया गया। जिनकी पहचान रंजीत सोनी कार चालक निवासी संगम विहार, दिल्ली व तंजीर आलम निवासी माधवपुर बेरिया जिला बेतिया (बिहार) के रूप में हुई।

 

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में गोली लगने के कारण घायल हुए बदमाशों/आरोपियों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया तथा प्रबंधक थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम, सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट टीमों को सूचना से अवगत करवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। वहीं वारदात के सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया।

वहीं पुलिस मुठभेड़ में कुल 09 राउंड फायर हुए,जिनमें से आरोपियों की तरफ 05 तथा पुलिस की तरफ से 04 फायर किए गए। पुलिस टीम ने आरोपियों से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 कार, 02 पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस, 09 खाली खोल कारतूस, 01 गोली का सिक्का, 01 बैग 02 पेचकस, 01 रॉड, 02 कैप, 01 मास्क, 01 एटीएम कार्ड व चोरी किए हुए लगभग 10 लाख रुपए के आभूषण घटनास्थल से बरामद किए गए।

पुलिस जांच मे यह जानकारी आई कि पकड़े गए आरोपी थाना पालम विहार, गुरुग्राम के क्षेत्र से घर से आभूषण चोरी करके भाग रहे थे।

पुलिस द्वारा आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से जानकारी मिली कि आरोपी रंजीत सोनी के खिलाफ दिल्ली,पंजाब,हरियाणा (गुरुग्राम,फरीदाबाद,थानेसर) में चोरी करने, लूट करने इत्यादि अपराधों के कुल 53 अपराधिक मामले तथा आरोपी तंजीर पर चोरी करने, लूट करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 25 मामले दिल्ली में अंकित है।

अभी आरोपीयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button