हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने झूठी शिकायत व सूचना देने वाले 208 मामलों में अभी तक कर चुकी कार्यवाही।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस ने झूठी शिकायत व सूचना देकर समय खराब करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसपर कार्यवाही करते हुए गत वर्ष भी कई लोगों पर कार्रवाई की गई थी,और आगे भी जारी रहेगी। पुलिस विभाग की तरफ से जारी प्रेस नोट के माध्यम से बताया गया है कि पुलिस को प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही करने उपरान्त पुलिस के संज्ञान में आया कि लोगों द्वारा किसी रंजिश के चलते, कोई अनुसचित लाभ प्राप्त करने या किसी को अनुचित हानि पहुँचाने के इरादे से पुलिस को झूठी शिकायत/सूचनाएं देकर कानून की अवहेलना करने के साथ पुलिस के समय का भी दुरुउपयोग किया जाता है। पुलिस को झूठी देने उपरान्त एक निर्दोष को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

सीपी विकास अरोड़ा द्वारा कार्यभार संभालते ही शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कानून के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, इसके साथ साथ कानूनी कार्यवाही के दौरान और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए जानबूझकर झूठी शिकायते देने वाले लोगो की पहचान करके उनके विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। समय समय पर इन निर्देशो की पालना की समीक्षा भी गुरुग्राम पुलिस आयुक्त द्वारा की जाती रही है।

पुलिस आयुक्त के आदेशों/निर्देशों की पालना करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा बीते 01 वर्ष (अगस्त-2023 से अगस्त-2024 तक) में अभी तक कुल 208 झूठी शिकायतों/सूचनाओं पर धारा 182 IPC तथा वर्तमान में धारा 217 BNS के तहत कार्यवाही की जा चुकी है‌। गुरुग्राम पुलिस द्वारा *वर्तमान वर्ष (दिनाँक 01.01.2024 से अब तक) में विभिन्न अपराधों के सम्बन्ध में झूठी शिकायतें/सूचनाएं देने वाले 108 लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई,जिनमें बलात्कार के 39, पोक्सो अधिनियम के 10, छेड़छाड़ करने के 16, धमकी देने के 22, छीनाझपटी के 4, चोरी के 4, मारपीट करने के 9, अपहरण का 1, आत्महत्या का 1, उधार रुपए देने का 1 व SC/ST के मामले शामिल है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

सीपी ने मीडिया को सूचित करते हुए कहा की गुरुग्राम पुलिस की जांच में कुछ मामलो में यह सामने आता है कि शिकायतकर्ता द्वारा किसी व्यक्ति से द्वेष/रंजिश या अन्य किसी कारण से पुलिस को झूठी शिकायत दी जाती है और अनुचित तरह से पुलिस कार्यवाही की मांग करके पुलिस का समय बर्बाद किया जाता है, जो धारा 217 BNS की अवहेलना है। इन सभी को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस झूठी शिकायत देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करती है। अतः गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि पुलिस आपकी सहायता, सुरक्षा व सेवा में सदैव (24×7) तत्पर है, इसलिए पुलिस को सहायता के लिए तभी कॉल कर जब आपको पुलिस सहायता की आवश्यकता हो। किसी भी संदेहजनक परिस्थिति में भी पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है, लेकिन पुलिस को जानबूझकर किसी भी प्रकार की झूठी शिकायत व सूचना ना दें, यह कानूनी अपराध हैं।

Back to top button