गुरुग्राम पुलिस ने विवाह समारोह स्थलों में सुरक्षा व कानून के मापदंडों को लेकर बैठक की।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम वेस्ट जोन के थाना सैक्टर 5 थाना प्रबन्धक इंस्पेक्टर कुलदीप ने अपने थाना एरिया में स्थित मैरिज पैलेस/समारोह स्थलों के संचालकों/मालिकों के साथ मीटिंग करके उन्हें कानून के मापदण्डों की पालना करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए।
थाना प्रबन्धक ने मीटिंग में आए मैरिज पैलेस/समारोह स्थलों के संचालकों/मालिकों को संबोधित करते हुए बताया कि अधिकतर मैरिज पैलेस/समारोह स्थल एयरफ़ोर्स परिसर के आसपास स्थित हैं। अतः यहाँ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान आतिशबाजी ना करे, DJ निर्धारित समय तक बजाए। उन्होंने यह भी कहा कि समारोह स्थल से आभूषण व नगदी चोरी की घटनाएँ हो जाती हैं। जिस पर विशेष ध्यान दिया जाए। समारोह स्थल पर CCTV कैमरे लगवाने का प्रबंध करें वहीं ड्रोन का प्रयोग नियमों के अनुसार ही करें। वहीं कार्यक्रम में अज्ञात व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखने इत्यादि सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिए।
इस दौरान प्रबन्धक थाना द्वारा यह भी बताया गया यदि किसी समारोह स्थल/मैरिज पैलेस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कानून के मापदंडों की अवहेलना करना पाया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यहां तक की उनके लाइसेंस रद्द कर समारोह स्थल को सील भी किया जा सकता है।