सत्य खबर ,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :Gurugram Police issues traffic advisory for G-20
गुरुग्राम पुलिस ने जी20 की आयोजित बैठक को लेकर विदेशी मेहमानों के लिए NH-48 को लेकर अपनी एडवाइजरी जारी की है। डीसीपी ट्रैफिक विज के अनुसार सड़क यात्रा 07 और 08.09.2023 की मध्यरात्रि 00 बजे से 10.09.2023 की मध्यरात्रि 00 बजे तक प्रभावित रहेगी।
उन्होंने यात्रियों को सलाह दी है कि आईजीआई हवाईअड्डे दिल्ली जाने वाले यात्री सड़क यात्रा का विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें सलाह दी जाती है कि वे निम्नलिखित मार्गों को लेने के लिए पर्याप्त समय रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं गुरुग्राम से T3 तक.
NH-48 – राजीव चौक/इफको चौक से पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड-UER II – सर्विस रोड NH48 -T3 टर्मिनल रोड तक जा सकते हैं। वही गुरुग्राम से T1 तक NH-48 – राजीव चौक/इफको चौक से – पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड – UER II – सर्विस रोड NH48 – T3 टर्मिनल रोड सर्विस रोड NH-48 – संजय टी-प्वाइंट – उलान बातर मार्ग टर्मिनल T1है। रजोकरी बॉर्डर से दिल्ली में एम्बुलेंस/फायर ब्रिगेड को छोड़कर किसी भी भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
सभी आवश्यक वस्तुओं के वाहन/यात्री बसें गुरुग्राम से इफ्को चौक – एमजी रोड – सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन – महरोली रोड – आया नगर दिल्ली की ओर दिल्ली जा सकती हैं।
बता दे की जी 20 समिट बैठक में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमानों को गुरुग्राम के नजदीक नूह जिले के तावडू तहसील के गांव कोटा स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में ठहराया गया है। जिनका मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 ही है जिसको लेकर पुलिस काफी सतर्क है।
Also Read:गुरुग्राम के कस्बा सोहना में नाबालिग से गैंगरेप की घटना 5 दरिंदों ने दिखाई हैवानियत।