गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध रूप से जिले में रह रहे लोगों के विरुद्ध चलाया सर्च अभियान।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है,इस दौरान गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या/बांग्लादेशियों को चेक किया जा रहा है।
पुलिस प्रवक्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस टीमों द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों जैसे झुग्गी झोपड़ियों, कॉलोनियों, होटलों में विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,इस दौरान अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । यदि इस दौरान किसी के द्वारा अपने मकान में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी व्यक्ति को रखना पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार FIR दर्ज की जाएगी।
वहीं गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से अपील करती है कि उनके यहां रहने वाले किराएदार, काम करने वाले लोगों, होटल में काम करने वाले कामगारों का पुलिस वेरीफिकेशन आवश्य करवाएं। जिससे कि अपराधी किस्म के तथा अवैध रूप से रह रहे लोगों का आसानी से पता है लगाया जा सके। गुरुग्राम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि
यदि आपके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम तथा 112 पर या अपने नजदीकी पुलिस थाना में अवश्य दे।