हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने ईद-उल-फितर पर्व पर किए व्यापक सुरक्षा प्रबंधन

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस ने शहर में ईद-उल-फितर पर्व को ध्यान में रखते हुएं किसी भी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद, ईदगाहों व आसपास के स्थानों पर सामूहिक तौर पर नमाज अदा करेंगे जिस कारण इन स्थानों पर अधिक भीड़भाड़ रहेगी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व जोन में 02, पश्चिमी जोन में 10, दक्षिण जोन में 14 तथा मानेसर जोन में 06 मस्जिदों सहित कुल 41 स्थानों पर नमाज अदा की जाएगी। जिसके मध्यनजर गुरुग्राम पुलिस द्वारा शान्ति, कानून व्यवस्था व सुचारु यातायात संचालन के लिए नियमित ड्यूटीयों सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नमाज अदा करने वाले स्थानों पर व उस और जाने वाले रास्तों पर अतिरिक्त नाके व समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वीरवार को इस पर्व पर आपसी भाईचारे तथा सौहार्द को ठेस पहुंचाने व अफवाह फैलाने वालों पर भी गुरुग्राम पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

वहीं गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमें सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण सहित यातायात प्रबंधन, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतू तैनात की गई हैं। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न टीमें भीड़भाड़ वाले स्थानों, मॉल्स, मेट्रो, बस अड्डा आदि स्थानों पर तैनात रहेंगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर जाति धर्म विशेष में माहौल काफी संवेदनशील बना हुआ है। जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस मुसलमानों के प्रमुख त्यौहार को लेकर किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही दो दिन पहले ही शहर में आईटीबीपी की टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी किया था।

Back to top button