राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम पुलिस ने किया साइबर वॉकथॉन,1930 मीटर फॉर साइबर सेफ्टी का आयोजन 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को स्थानीय माउंट ओलंपस स्कूल में वॉकथॉन,1930 मीटर फॉर साइबर सेफ्टी का आयोजन किया। यह आयोजन गुरुग्राम साइबर पुलिस, माउंट ओलंपस स्कूल, गिव बैक टू – गुरुग्राम और साइबर सिक्योरिटी ऑर्गनाइजेशन (CSO) के संयुक्त प्रयास से किया गया था। इस पहल का उद्देश्य साइबर सुरक्षा और फिटनेस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था।

यह साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर *1930* को चिन्हित करती है। वॉकथॉन के दौरान प्रतिभागियों ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा युक्तियां सिखाई गईं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को प्रेरित किया गया। वहीं वॉकथॉन के साथ-साथ साइबर सुरक्षा क्विज़, फिटनेस चैलेंज और छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शन जैसे आयोजन हुए।

वहीं विशेषज्ञों ने डिजिटल खतरों और उनसे बचाव के उपायों पर सत्र लिए। जिनमें मुख्य वक्ता और सहयोगी एसीपी प्रियांशु देवान साइबर क्राइम, और हरियाणवी गायक एमडी देसी रॉकस्टार ने इस पहल का शुभारंभ किया।

आयोजन को सफल बनाने में माउंट ओलंपस स्कूल,गिव बैक टू गुरुग्राम और CSO ने अहम भूमिका निभाई।

वहीं एयरटेल पेमेंट्स बैंक तथा और स्टैटिक ने कार्यक्रम का समर्थन किया।

आयोजित वॉकथॉन साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को डिजिटल खतरों से बचने के लिए शिक्षित करने का अनूठा प्रयास था। यह डिजिटल युग में सतर्कता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का भी संदेश देता है।

Back to top button