हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने आचार संहिता की पालना में चैकिंग के दौरान 02.30 लाख की अवैध नगदी पकड़ी।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न नियम निर्धारित किए हुए हैं। वहीं प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लगाई हुई है, पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए नियमों की पालना सख्ती से कराई जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा चुनावों को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए तथा चुनावों में अवैध शराब व अवैध नगदी रखने/स्थानांतरित करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नाका लगाकर अवैध नगदी तथा अवैध शराब की लगातार चेकिंग की जा रही है।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

इसी अभियान के तहत आज शुक्रवार को थाना सदर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा नूनेरा टोल के पास नाकाबंदी करके चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार से 02 लाख 30 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई। जब कार चालक से नगदी के संबंध में पुछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने नगदी जब्त करके FST टीम के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के हवाले कर दिया गया।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button