गुरुग्राम पुलिस की महिला उत्थान के लिए थाना में की अनुठी पहल की शुरुआत।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम पुलिस ने महिला थाने में एक अनूठी पहल की शुरुआत की है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीपी के निर्देशन में कार्य करते हुए एसीपी सुरेन्द्र कौर महिला पश्चिम/यातायात पश्चिम की अगुवाई में समाज सेविका शिप्रा गोयल के सहयोग से हरियाणा के गुरुग्राम जिले की सबसे पहली नेपकिन वेंडिंग मशीन को पालम विहार महिला थाना में लगाईं गई है।
जिले में सबसे पहले यह मशीन महिलाओं की सहायता के उद्देश्य से लगाई गई है। महिलाओं के उत्थान और समाज में एक नहीं सोच लाने के उद्देश्य से इस मुहिम में मशीन को लगाया गया है ताकि थाने में आने वाली किसी भी महिला/लड़की के द्वारा इसका उपयोग किया जा सके। इस प्रकार की और मशीनों को भी अनेक चिन्हित स्थानों पर लगाया जाएगा,जिससे जरूरत पड़ने पर किसी भी महिला/ लड़की के द्वारा इसका उपयोग किया जा सके। गुरुग्राम पुलिस ने इस नैपकिन वेंडिंग मशीन को लगाकर एक नई मिसाल पेश की है।
गुरुग्राम में महिलाओं की सुरक्षा और सहायता करने के उद्देश्य से महिला थानों का निर्माण पहले ही किया जा चुका है और इसमें महिलाओं के हित में यह मशीन लगाकर एक अच्छा कार्य किया है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों, स्कूलों में भी महिला पुलिस निरीक्षकों की सहायता से जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं जिसमें छात्राओं/महिलाओं को डायल 112, हेल्पलाइन नंबर 1095 के बारे में जागरुक करके डायल 112 एप मोबाइल में डाउनलोड कराया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर कम समय में पुलिस सहायता प्राप्त की जा सके।