हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस के शहर को नशामुक्त बनाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

एक तरफ तो गुरुग्राम पुलिस सरकारी प्रेस नोट जारी कर जिले को नशा मुक्त करने के लिए जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं दूसरे तब जागरूक नागरिकों को अवैध शराब क्षेत्र में बिक रही और उसकी शिकायत करने पर लोगों को सम्मानित करने की बजाय उनकी आवाज को दबाने के लिए फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है। जिससे पुलिस विभाग की दोगुनी नीति का खुलासा और शराब तस्करों से मिलीभगत का खुलासा साफ नजर आ रहा है। ऐसे कई मामले जिले के विभिन्न थानों में दबे पड़े हैं। जिन पर कोई भी पुलिस के उच्च अधिकारी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई करने में भी विफल साबित हो रहे हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोमवार को डीसीपी वेस्ट करण गोयल के मार्गदर्शन में प्रबंधक थाना पालम विहार व प्रबंधक थाना बजघेड़ा व अन्य पुलिस टीमों ने पश्चिम क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर नशामुक्त अभियान चलाया,वहीं होर्डिंग लगवाकर नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी देकर चित्र वीडियो को जागरूक किया।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से RWA, दुकानदारों और पब्लिक को नशामुक्ति बारे में जानकारी देते हुए नशा से होने वाले नुकसान तथा नशा मुक्ति के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न अपराधों से बचने, इन्हें रोकने व अपराध होने पर उनके निवारण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

इस अभियान में पुलिस टीम द्वारा इन कार्यक्रमों के माध्यम से यह भी बतलाया गया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरन्त पुलिस को डायल-112 पर कॉल करके या किसी भी अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय गतिविधि महसूस हो तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें। गुरुग्राम पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। आप समाज की शांति व सुरक्षा में पुलिस व प्रशासन का योगदान करके अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करें। अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें, उनकी जानकारी रखे और किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में ना आए।

वहीं थाना पालम विहार के अंतर्गत आने वाले गांव मोलाहेडा के निवासियों का कहना था कि पुलिस केवल अपनी फर्जी वाहवाही बटोरने के लिए नशामुक्ती अभियान चला रही है। जबकि हकीकत में नशीले पदार्थों की बिक्री पुलिस की ही मिलीभगत से हो रही है। गांव के जागरूक लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि गत अक्टूबर महीने में गांव की पंडित किशोर वाले गली में कुछ लोगों ने गांव में बिक रही अवैध शराब तस्कर को पीसीआर गाड़ी बुलाकर पकड़वाया था। जिसकी मौके की एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रखी है। जिसमें थाना पालम विहार पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने जो एफआईआर नम्बर.445 दर्ज की उसमें गांव मोलाहेडा की जगह स्थान बदल कर सेक्टर 22 मार्केट दिखा दिया। क्योंकि गांव में अवैध शराब काफी सालों से बिक रही है जिसकी कई दफा ग्रामीण शिकायत कर चुके हैं।

Back to top button