हरियाणा

गुरुग्राम गांव की गलिया बनी जी का जंजाल, MLA के दावे खोखले साबित।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

एक तरफ तो जिला उपायुक्त व नगर निगम कमिश्नर शहर को साफ सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए आए दिन विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मीडिया में फोटो खिंचवाकर वाहवाही बटोरने ने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों को जगह-जगह पड़ी गंदगी, सड़क पर पड़े गड्ढे,सीवर ओवरफ्लो के चलते राहगीरों का जीना मुहाल हो रहा है। जिसको लेकर लोगों का रोग दिनों दिन जिले में बैठे भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारियों खिलाफ भड़क रहा है। जिसको लेकर कई दफा निवासी धरना प्रदर्शन करके भी अपना रोष जता चुके हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी के सर पर जु तक नहीं रेंग रही है। निवासियों का कहना है कि जनहित के कार्य करने में कोई अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। जबकि जहां पर कुछ लेनदेन का काम हो तो अधिकारी घर पर जाकर काम को निपटा देते हैं। शहरवासियो में यह भी चर्चाए है कि एक तब तो विधायक आए दिन दावे करते रहते हैं कि क्षेत्र में विकास का पहिया बड़ी तेजी से चल रहा है।
वहीं शहर की हालत देखने से उनके दावों की पोल खुलती साफ नजर आ रही है। अभी गत सप्ताह ही शहर की सूरत नगर कॉलोनी के निवासियों ने साफ सफाई गंदगी वैसी भर और फूलों की समस्या को लेकर करना प्रदर्शन किया था,वहीं जिले में लगने वाले समाधान शिविर में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन फिर भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं गुरुग्राम गांव निवासी राजेश कुमार,सतीश शर्मा,संदेश शर्मा, प्रेम चन्द, बिट्टू, बबलू व कुशलराज,राजु सैनी सहित दर्जनों नागरिकों ने बताया कि गांव की गलियों में सीवर का ओवरफ्लो होने से निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की जिन घरों में विवाह शादी मांगलिक कार्य चल रहे हैं, उनको भी गंदे पानी से रूबरू होकर निकलना पड़ रहा है। लोगों का कहना था कि गुड़गांव गांव अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, वहीं यहां की गलियां जी का जंजाल बनी हुई है,लेकिन कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा है। जिसको लेकर लोगों का दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button