हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, जानिए क्या है कनेक्शन
सत्य खबर/ हल्द्वानी:
बीते गुरुवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में नजूल भूमि पर बनी मजार और नमाज स्थल पर कार्रवाई को लेकर उपद्रव भड़क गया था। दंगाइयों ने पत्थरों और पेट्रोल बम से हमला कर ढाई सौ से अधिक पुलिस कर्मियों व अफसरों को घायल कर दिया था। साथ ही पुलिस थाना भी फूंक डाला था। अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के बाद से दंगाई फरार हो गए थे। इस मामले में कल पांच गिरफ्तारियां हुई थी, लेकिन उपद्रव का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि आज उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से दबोच लिया है। हालांकि अभी अधिकारी इस मामले में जानकारी देने से बच रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अब्दुल मलिक को आज शाम तक हल्द्वानी लाया जा सकता है।
70 से अधिक दंगाई हिरासत में
इस मामले में पुलिस टीमें दंगाइयों को दबोचने के लिए तमाम स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक करीब 70 दंगाई पुलिस की हिरासत में आ चुके हैं, जिनसे इंट्रोगेशन चल रहा है।इससे पहले कल दो निवर्तमान पार्षदों सहित पांच दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
पांच हजार लोगों पर हुआ है मुकदमा
हल्द्वानी में उपद्रव के मामले में पुलिस ने 18 नामजद समेत पांच हजार अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि करीब पांच सौ से ज्यादा दंगाई चोर रास्तों से होते हुए बरेली और रामपुर पहुंच गए हैं। बरेली और रामपुर में भी उत्तराखंड पुलिस की दबिश जारी है।