वायरलहरियाणा

Haryana : जो समस्याएं दी जायेंगी उन पर आनॅ दा स्पॉट कार्यवाही होगी : महीपाल ढांडा

सत्य खबर, पानीपत।

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा ने गांव बुडशाम और डाहर में गुरूवार को लोगों से खचाखच भरे सामुदायिक केंद्र में आपकी सरकार आप के द्वार कार्यक्रम के तहत आम जनमानस की समस्याओं का निदान करते हुए कहा कि ग्रामीणों को धक्के नहीं खाने दूंगा ग्रामीणें द्वारा जो समस्याएं कार्यक्रम में दी जायेंगी उन पर कार्यवाही की जाएगी। जब तक लोग अपनी समस्याओं को कार्यक्रम में नहीं बतायेंगे समस्या से संबंधित कागज नहीं देंगे उनका समाधान कैसे होगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा समस्याओं को कार्यक्रम में लाने का ग्रामीणों से आह्वान किया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

कार्यक्रम में 70 से ज्यादा समस्याएं विभिन्न लोगों द्वारा दी गई। मंत्री ने कहा कि वे गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए दिल खोल करके राशि वितरित की जा रही है। आगे भी इसका ध्यान रखा जाएगा व गांव का संपूर्ण विकास करवाना उनका पहला कार्य है जिससे वे कभी पीछे नहीं हटेंगे। कार्यक्रममें पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं और बुके देकर उनका अभिनन्दन किया। उन्होंने गांव में शांति, सद्भावना के साथ कार्य करने व पूरे गांव में एकता स्थापित करने का भी ग्रामीण से अनुरोध किया।

70 से ज्यादा समस्याएं विभिन्न लोगों द्वारा दी गई
70 से ज्यादा समस्याएं विभिन्न लोगों द्वारा दी गई

कार्यक्रम में वार्ड नम्बर 6 से पूर्व पार्षद कुमारी रंजिता कौशिक ने मंत्री के समक्ष एक विधवा चांदकोर वासी बबैल की 20 महीने से रूकी पेंशन को फिर से प्रारंभ करने गांव की मांडी की 12 गलियों व बांध गांव की चार गलियों व 3 हैंड पंम्प लगावाने की अर्जी मंत्री को दी मंत्री ने उन पर संज्ञान लेने व कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

कार्यक्रम में बिजली विभाग के एसडीओ मनोज कुंडू, पार्षद संजीव दहिया, ओएसडी गुलाब पांचाल, प्रिंसिपल इसराना बलिंदर गुलिया, पंचायती राज के जेइ ब्रह्मदत्त, एसडीओ पंचायती राज सत्य प्रकाश, सरपंच अनु देवी, सरपंच पति राहुल, सरपंच रणदीप आर्य, क्रिड विभाग के पवन राना, समाज कल्याण विभाग के गुरदयाल सिंह, सेक्रेटरी राम सारण आदि मौजूद रहे।

Back to top button