हरियाणा

Haryana : धर्म सिंह छौक्कर को पडऩे वाला एक.एक वोट भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाएगा : हुड्डा

सत्य खबर, समालखा ।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 4 लाख गरीब, दलित व पिछड़े परिवारों को घर बनाने के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लाट दिए थे। कांग्रेस ने ही 20 लाख गरीब बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा दिया था। लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही गरीबों का प्लॉट, मकान व वजीफा सब छीन लिया। यह बात उन्होंने समालखा की अनाजमंडी में कांग्रेस प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही।

लोगों से वोट की अपील करते हुए हुड्डा ने कहा कि धर्म सिंह छौक्कर हमारे मजबूत साथी हैं। उनको मिलने वाला एक.एक वोट भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जाएगी और आने वाली सरकार में समालखा की बड़ी भागीदारी तय करेगी। धर्म सिंह को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजना और मैं आपसे वादा करता हूं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बना दूंगा। समालखा एक ऐसा हलका है जिसने विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस का पूरा साथ दिया। अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है तो समालखा के अहसान का बदला विकास कार्य करवाकर उतारने की कोशिश करूंगा। हमें उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस को जनता का पहले से भी ज्यादा समर्थन प्राप्त होगा। कांग्रेस सरकार बनने पर समालखा में रिकॉर्ड तोड़ काम करवाएगी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। वोट काटुओं से बचकर रहना और सावधानी से अपने मत का प्रयोग करना। वोट काटुओं को जाने वाली हरेक वोट बीजेपी के खाते में जाएगी। इस दौरान दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी हुड्डा के साथ मौजूद रहे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने ठेकेदारी प्रथा खत्म की थी और भाजपा खुद ठेकेदार बन गई। कौशल रोजगार निगम चलाकर बिना मेरिट, बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन और मामूली तनख्वाह पर ठेका कर्मी भर्ती कर युवाओं का शोषण किया है।

कौशल रोजगार निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना और यहां परचून की दुकान की तरह नौकरियां बांटी गईं। भाजपा ने इस निगम के जरिये दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने का काम किया। इसी का परिणाम है आज प्रदेश में मंजूरशुदा दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। कांग्रेस इन्हें भर्ती विधान के तहत पूरी पारदर्शिता व मेरिट के साथ भरा जाएगा। साथ ही कौशल कर्मियों को भी रेगुलर करके उचित वेतन देने की नीति बनाई जाएगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button