Haryana : भाजपा प्रत्याशी के बेटे राहुल विज ने चलाया जनसंपर्क अभियान
सत्य खबर, पानीपत।
पानीपत शहरी विधानसभा से प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज के बेटे राहुल विज ने जनसंपर्क को तेज करते हुए कृष्णपुरा व तहसील कैंप क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से जन.जन की पुकार तीसरी बार भाजपा सरकार का नारा लगाते हुए 5 अक्तूबर को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
राहुल विज ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए अनेक रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। कांग्रेस सरकार में खर्ची.पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थीए लेकिन भाजपा सरकार के आने से खर्ची.पर्ची बंद हुई और युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही हैं।
उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगेए क्योंकि जिस प्रकार उनके पिताजी प्रमोद कुमार विज को लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा हैए उससे साफ है कि भाजपा एक बार फिर जीत की हैट्रिक लगाएगी। इस मौके पर किशनपुरा मंडल अध्यक्ष राजेश भारद्वाजए युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदि भारद्वाजए जिला सचिव मंथन शर्माए निशांत गुलियाए मिंटू गुज्जरए सुमित तेहरीए वार्ड 15 पार्षद जशमेर शर्मा व विपिन सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।