Haryana : भाजपा प्रत्याशी मन मोहन भडाना के पहुंचते ही हर जगह बजती हैं तालियां,जानिए क्यों
सत्य खबर, समालखा ।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने जनता से अपील की है कि प्रदेश की तरक्की के लिए अपना एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में डालें।उन्होंने कहा पांच अक्टूबर को मतदान तक इतनी मेहनत करना कि 8 अक्टूबर को परिणाम आपके पक्ष में आए और चंडीगढ़ में भाजपा सरकार तीसरी बार शपथ ले। उक्त शब्द मनमोहन भडाना ने बापौली में अपने प्रचार अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।भडाना ने बापौली के अतिरिक्त अन्य कई गांवो में भी जनसभाओं को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि आपका स्नेह और प्रेम मेरी असली ताकत है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का विशेष सहयोग और आशीर्वाद मिलने से यह तय हो गया है कि जीत रिकॉर्ड मतों से होगी।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता नौकरियां बेचने वालों के सपने कभी साकार नहीं होने देगी।कांग्रेस ने केवल झूठे वायदे कर लोगों को गुमराह करने का कार्य किया है और इस विधानसभा चुनाव में भी लोगों को झूठे वायदों से बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं मगर लोग उनके बहकावे में नहीं आने वाले।
भाजपा सरकार की नीतियों से सभी वर्ग खुश हैं।पार्टी की नीति सबका साथ,सबका विकास आम जनता के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है।भाजपा सरकार बनने पर पहले की तरह ही दलित,पिछड़ा और किसान वर्ग के लिए विकास के नये द्वार खोले जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत व लगन के साथ काम करता है।कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं।
भडाना ने कहा कि केन्द्र में जिस भी दल की सरकार होती है मतदाता अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उसी पार्टी को प्रदेश में सेवा करने का मौका देते हैं।तो केन्द्र में भाजपा की सरकार है हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और प्रदेश में खुशहाली की समृद्धि होगी।