हरियाणा

Haryana : मन मोहन भडाना स्वागत उड़ा रही विरोधियों की नींद,जानिए कैसे

सत्य खबर, समालखा।
समालखा बीजेपी के प्रत्याशी मनमोहन भडाना शनिवार को अपने प्रचार अभियान के तहत गांव भोडवाल माजरी पहुंचे।वहां पहुंचने पर गांव वालों द्वारा भडाना पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।गांव कीजिए तरफ से पगड़ी पहना कर सम्मान दिया गया। मनमोहन भडाना ने गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भडाना ने कहा कि देश व प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और चहुंमुखी विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल में अपने घोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा किया,जबकि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा लेकर लोगों से वोट ठगने का काम करती है।

भडाना ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है।उसके शासन को जनता ने 10 साल देखा और भोगा है।अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता मजबूती और विश्वास के साथ विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने के लिए अपना अपना योगदान दे रहा है। कार्यकर्ताओं की मेहनत और जन आशीर्वाद से हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाकर जनता इतिहास रचेगी।भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनता का एक तरफा विश्वास और उमंग का माहौल जनता के बीच बना हुआ है।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

माजरी के लोगों ने गांव की समस्याओं के बारे में बताया तो,भडाना ने कहा यदि आप लोगों को ये हालात बदलने हैं तो अपना एक-एक कीमती वोट कमल के फूल पर डालें ताकि समालखा की तस्वीर बदली जा सके। भडाना ने कहा कि वो हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं लेकिन चुनाव में कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो केवल अपनी राजनीतिक स्वार्थों को पूरा करने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। गांव माजरी के अतिरिक्त भडाना ने जौरासी खालसा, जौरासी खास,पटिकल्याणा,नारायणा रोड़ समालखा में भी जनसभाओं को संबोधित कर लोगों के अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।

इस अवसर पर पवन कटारिया,अजमेर,ममता जोगी,जनेश्वर वकील,जय सिंह,विजयपाल,मांगेराम,महा सिंह,कैपटन नरसिंह,राजकुमार नारायणा,कर्ण सिंह भगत,साधू राम,तेजपाल,बिस्मबर,जयनारायण,बलबीर सिंह,कर्णसिंह,नरेन्द्र,सुनील,सुशील,ईश्म सिंह आदि मौजूद रहे।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button