हरियाणा

Haryana : लूट से बचाने के लिए लूटरों से टकरा गया दुकानदार पर ……..

सत्य खबर, सोनीपत ।

सोनीपत में 25 अक्टूबर को दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट हो गई। दुकान में घुसे हथियारबंद युवकों ने दुकानदार के सिर पर पिस्तौल के बट से वार किया। खून से लथपथ होने के बाद भी दुकानदार ने युवकों को रोकने की कोशिश की और उन पर हमला करता रहा।

 

आखिर में युवक दुकान से लाखों रुपए कैश के अलावा सोना, चांदी के जेवर व हीरे का एक हार लूट कर फरार हो गए। दुकान से थोड़ी आगे जाम मिलने पर लुटेरा बाइक और कट्‌टा छोड़कर फरार हो गए।

 

वारदात सदर थाना के पास की है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शहर में तुरंत नाकाबंदी की गई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।

 

अभी यह सामने नहीं आया है कि कुल कितने कैश और आभूषणों की लूट हुई है। पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है। घटना की CCTV वीडियो भी सामने आई है।

 

गोहाना रोड पर सदर थाना के पास यूनीक ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। शुक्रवार दोपहर को इसका मालिक जितेंद्र वर्मा दुकान पर था। इसी बीच 2 युवक बाइक पर आए और दुकान में घुस गए। एक युवक ने हेलमेट पहना था तो दूसरे ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। युवक ने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी और कैश और सोने के आभूषण देने को कहा।

 

जितेंद्र वर्मा ने लुटेरों को सामान देने से मना कर दिया। इसके बाद एक युवक ने उसे थप्पड़ मारा और दूसरे ने पिस्तौल के बट से उसके सिर पर हमला किया। तभी दुकानदार कुर्सी से खड़ा हो गया और लुटेरों पर हमला कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने जितेंद्र पर ताबड़तोड़ वार किए। जितेंद्र ने बाहर जाने की कोशिश की तो लुटेरे उसे घसीटकर अंदर ले आए।

 

इसके बाद लुटेरे सामान लेकर दुकान से बाहर भाग गए। खून से लथपथ होने के बाद भी जितेंद्र ने लुटेरों का पीछा किया। एक युवक पैदल ही भाग गया। जब दूसरा युवक अपनी बाइक पर भागने लगा तो जितेंद्र ने उस पर ईंट से वार किया। शोर सुनकर पड़ोसी भी भागते हुए आए। इसके बाद लुटेरा भाग गया। आगे स्कूल के पास लुटेरा जाम में फंस गया। वह वहीं बाइक और कट्‌टा छोड़कर फरार हो गया।

Back to top button