वायरलहरियाणा

Haryana : लोकसभा चुनाव हारने को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप,जानिए क्या कहा

सत्य खबर, पानीपत ।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आए 2 माह बीत गए हैं लेकिन प्रशासन की धाँधलियाँ आज भी खुलकर सामने आ रही हैं। हरियाणा में कई बूथों पर EVM में गड़बड़ी होने की खबरें सामने आई थीं और तमाम जगहों पर EVM काम भी नहीं कर रही थीं।

इसी में से करनाल लोकसभा सीट पर भी EVM में गड़बड़ी को लेकर खबरें आई थीं। अब यहां से कांग्रेस उम्मीदवार और हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन और BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा है कि बीजेपी ने मतदान में धांधली करके चुनाव जीता है। बीजेपी के इस काम में प्रशासन ने भी पूरा सहयोग किया है।

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि पानीपत के दो बूथों की EVM को लेकर मैंने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आज वहां की EVM की जांच के लिये मुझे बुलाया गया था। इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ़ से भी तमाम अधिकारी और जानकार भी आये हुए थे। इस दौरान जब मैंने अधिकारियों को कंट्रोल यूनिट को मतदान के दिन 25 मई सेट करने को कहा तो अधिकारियों ने इनकार कर दिया , जबकि कोई भी मशीन का समय व तारीख़ बदला जा सकता है। लेकिन प्रशासन ने ऐसा करने से मना क्यों किया ??

इसके साथ ही अधिकारी EVM में चुनाव लड़ी पार्टियों के चुनाव चिन्ह लोड करने की बजाय डमी चिन्ह अपलोड कर रहे थे। इस पर जब मैंने उनसे सिम्बल लोडिंग मशीन से पार्टियों के ही चिन्ह अपलोड करने को कहा तो इस पर भी वह तमाम बहाने बनाने लगे और मना किया । जब चुनाव सिम्बल पर लड़ा है तो जाँच भी सिम्बल लोड कर के होनी चाहिए ।

इसके साथ ही जब मैंने उनसे मतदान के दिन कंट्रोल यूनिट से रिज़ल्ट स्लीप टाइमिंग के मुताबिक़ दिखाने के लिए कहा, तब भी अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया।

इन सभी घटनाक्रमों पर दिव्यांशु ने कहा कि इन तमाम बातों से अंदेशा हो रहा है कि EVM में बड़ी गड़बड़ी की गई है। BJP उम्मीदवार मनोहरलाल खट्टर जी ने प्रशासनिक शक्तियों का दुरुपयोग किया है।

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि उन्होंने पानीपत के निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है व उन्होंने बताया कि वे अब न्याय के लिए माननीय न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएँगे ।

Back to top button