राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में राजीव चौक अंडरपास एक्सीडेंट में बाइक व स्कॉर्पियो चालक की अस्पताल में मौत।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

रविवार रात को राजीव चौक अंडरपास में एक स्कॉर्पियों गाड़ी डिवाईडर पार करते हुए रॉन्ग साईड में एक बाईक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी । जिसमें घायल बाइक चालक व स्कॉर्पियों चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर हमले के बाद कांग्रेस का ‘गायब’ पोस्टर, बीजेपी का बड़ा हमला
जम्मू-कश्मीर हमले के बाद कांग्रेस का ‘गायब’ पोस्टर, बीजेपी का बड़ा हमला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में बाईक चालक युवक की दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई, जिसकी पहचान सुरेश चंद निवासी बादशाहपुर, गुरुग्राम, उम्र-55 वर्ष के रूप में हुई तथा स्कॉर्पियो गाड़ी चालक की भी अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिसकी पहचान विपिन यादव निवासी नखडौला, गुरुग्राम उम्र-28 वर्ष के रूप में हुई। स्कोर्पियों गाड़ी में 03 व्यक्ति व 02 महिलाएँ भी थी अभी उपचाराधीन है।

Also read – विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय बीजेपी की बी-टीम की तरह काम करती रही इनेलो – दीपेन्द्र हुड्डा

1 मई से शुरू होगा नया GPS टोल सिस्टम: टोल प्लाजा का अंत: जानिए कैसे GPS आधारित सिस्टम बदल देगा सफर का तरीका
1 मई से शुरू होगा नया GPS Toll System: टोल प्लाजा का अंत: जानिए कैसे GPS आधारित सिस्टम बदल देगा सफर का तरीका

इस सम्बन्ध में उपरोक्त बाईक सवार मृतक सुरेश चंद के भतीजे की शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button