Haryana : विजय जैन को परशुराम कालोनी, विकास नगर व वधावा राम कालोनी के लोगों ने दिया समर्थन
सत्य खबर, पानीपत। पानीपत ग्रामीण विधानसभा से सर्वजातिय पंचायत के आजाद प्रत्याशी विजय जैन को आज उस समय मजबूती मिल गई जब वार्ड न.3 , वार्ड न.5 की परशुराम कालोनी, विकास नगर एवं वधावा राम कालोनी के लोगों ने खुला समर्थन दे दिया। परशुराम कालोनी में समाजसेवी ब्रजपाल राणा ने अपने आवास पर जनसभा आयोजित करके कालोनी के वरिष्ठजनों शेरसिंह राणा, जवाहर लाल शर्मा, जेपी शर्मा, मा.मोहन लाल शर्मा, रोशन लाल छोक्कर, विजय शर्मा एवं ब्रजपाल राणा ने पगड़ी एवं बड़ी माला पहनाकर जैन का स्वागत किया तथा उन्हें लड्डूओं से तोला गया। इससे पूर्व बिचपड़ी चौक से परशुराम कालोनी तक विजय जैन को ढोल नगाड़ों के साथ पैदल लाया गया।
रास्ते में लोगों ने विजय जैन को कहा कि आप हमारे जैन नहीं जान हो। वहीं कालोनी वासियों को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा कि वह अब कांग्रेस -भाजपा से बंधे हुए नहीं हैं आजाद हैं अब उनका सीधा संपर्क 36 बिरादरी से है। 36 बिरादरी उन्हें गांव व कालोनियों में पूरा समर्थन दे रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सेब के निशान का बटन दबाकर अपना वोट देकर उन्हें आशीर्वाद दें। जो मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी उन्हें पहनाई गई है उसका वह सदैव सम्मान करेंगे। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की समस्या अब उनकी समस्या है। उसे दूर करावाकर ही दम लूंगा। इस अवसर पर अरूण राणा, राजबीर, दिनेश नारा, विकास अग्रवाल, विनोद शर्मा, सुरेश गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, अमित, लोकेश सैन, सचिन कंसल, बलदेव अरोड़ा हनुमान, सतपाल राणा आदि मौजूद रहे।