हरियाणा

Haryana : विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आज, यह विधायक पहली बार लेंगे शपथ

सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।

हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद आज विधानसभा का पहला सत्र होगा। यह सत्र एक दिवसीय होगा। इसमें सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सबसे सीनियर विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद कादियान अन्य विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

 

शपथ लेने वाले विधायकों में 40 विधायक ऐसे होंगे जो पहली बार शपथ लेंगे, इनमें भाजपा के 23 और कांग्रेस के भी 13 विधायक शामिल हैं।

 

वहीं, आज ही विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा। हालांकि पूरी संभावना है कि घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ही विधानसभा स्पीकर बनाए जाएंगे। वहीं जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा व सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में से एक को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है।

 

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

भाजपा की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा है। सरकार इसके बाद नवंबर को भी विधानसभा सत्र बुला सकती है। हालांकि दोबारा सत्र बुलाने की कोई तारीख निर्धारित अभी नहीं की है।

 

5 साल तक चलने वाली 15वीं विधानसभा में अनुभव के मामले में पक्ष, विपक्ष का पलड़ा लगभग बराबर है। इस लिहाज से इस बार सदन में बहस बराबरी की रहेगी। हालांकि, थोड़ा पलड़ा भाजपा का भारी है, क्योंकि दो या दो से अधिक बार चुने गए भाजपाई विधायकों की संख्या 25 है। जबकि कांग्रेस के ऐसे 24 विधायक हैं।

 

वहीं, 40 विधायक पहली बार शपथ लेकर अपनी नई पारी शुरू करेंगे। इनमें भाजपा के 23 व कांग्रेस के 13 विधायक हैं। बाकी में 2 इनेलो से तो 2 निर्दलीय हैं।

 

शपथ अंग्रेजी के अल्फाबेट के हिसाब से नाम अनुसार दिलाई जाएगी। किसी की अभी कोई कुर्सी तय नहीं है। इसलिए विधायक कहीं भी सदन में बैठ सकेंगे। अगले सत्र में विधायकों की सीट तय होगी।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

 

ये विधायक पहली बार लेंगे शपथ

भाजपाः अनिल यादव, अरविंद कुमार, श्रुति चौधरी, सुनील सतपाल सांगवान, उमेद सिंह, योगिंदर सिंह, आरती सिंह राव, देवेंद्र अत्री, धनेश अदलखा, गौरव गौत्तम, हरिंदर सिंह, जगमोहन आनंद, कंवर सिंह, कपूर सिंह, कृष्ण कुमार, मनमोहन भड़ाना, मुकेश शर्मा, निखिल मदान, पवन खरखौदा, रणधीर पनिहार, सतीश कुमार फागना, सतपाल जांबा, शक्ति रानी शर्मा

 

कांग्रेस: आदित्य सुरजेवाला, बलराम दांगी, चंद्रप्रकाश, देवेंद्र हंस, गोकुल सेतिया, जस्सी पेटवाड़, मनदीप चट्ठा, मंजू चौधरी, मोहम्मद इजराइल, पूजा, राजबीर फरटिया, विकास सहारन और वीनेश फोगाट।

Back to top button