हरियाणा

Haryana : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 3427 TGT की भर्ती होगी, 4550 शिक्षक होंगे प्रमोट

Haryana : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। प्रदेश में कुल 14 हजार 235 स्कूलों और इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से शिक्षा विभाग शिक्षकों का रेशनलाइजेशन कर चुका है। इसके तहत प्रदेश में शिक्षकों के कुल 1 लाख 15 हजार 325 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 15 हजार 659 पद रिक्त हैं।

सरकार ने नियमित भर्ती के साथ-साथ कौशल रोजगार निगम के माध्यम से शिक्षकों का बंदोबस्त करने की योजना बना ली है। मेवात कॉडर में जेबीटी यानी पीआरटी (प्राथमिक शिक्षकों) के 1456 खाली पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग-पत्र भेजा जा चुका है।

आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित पीआरटी की लिस्ट विभाग को दी जाएगी। इसके बाद इन्हें मेवात के स्कूलों में तैनात किया जाएगा। यहां बता दें कि मेवात में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले जेबीटी शिक्षकों को मूल वेतन में 10 प्रतिशत अतिरिक्त पैसा प्रतिनियुक्ति के नाम पर मिलता है।

टीजीटी के 3 हजार 427 पद भरे जाएंगे
स्कूलों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 3 हजार 427 पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा कौशल रोजगार निगम को इंडेन्ट भेजा जा चुका है। निगम द्वारा इन पदों पर कांट्रेक्ट आधार पर टीजीटी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इतना ही नहीं, विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 4 हजार 780 पदों को भरने के लिए पहले ही हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएस) को मांग-पत्र भेजा हुआ है। एचपीएसी 4 हजार 780 शिक्षकों में से 1672 शिक्षकों का चयन भी कर चुका है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

आयोग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट विभाग के पास भेजी जा चुकी है। जल्द ही इन सभी के नियुक्ति-पत्र जारी होंगे। नियुक्ति-पत्र जारी होने के बाद इन शिक्षकों को स्कूल अलॉट किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा का कहना है कि आगामी शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी।

यह है स्थिति : प्रदेश में कुल स्वीकृत पद 1 लाख 15 हजार 325 हैं। इनमें जेबीटी, टीजीडी और पीजीटी के कुल 92 हजार 556 पदों पर नियमित शिक्षक हैं। वहीं 7 हजार 110 पद कौशल रोजगार निगम के जरिये कांट्रेक्ट आधार पर भरे गए हैं। इन्हें जोड़ने पर स्कूलों में 99 हजार 666 शिक्षक कार्यरत हैं। राज्य में शिक्षकांे के कुल 15 हजार 659 पद ही रिक्त हैं।

7720 शिक्षक किए नियुक्त

सरकार ने चालू शैक्षणिक सत्र में कुल 7 हजार 720 शिक्षकों की तैनात की है। 5 हजार 209 टीजीटी शिक्षकों के अलावा 2511 पीजीटी पदों को सरकार ने सीधी भर्ती के माध्यम से भरा है। इस अवधि में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 5 हजार 948 टीजीटी और 1 हजार 162 पीजीटी पदों पर कांट्रेक्ट आधार पर शिक्षकों को नियुक्त किया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

4550 शिक्षक होंगे प्रमोट, बनेंगे पीजीटी
वहीं दूसरी ओर, सरकार ने पीजीटी के 4 हजार 550 पदों को प्रमोशन कोटे से भरने की प्रक्रिया शुरू की है। शिक्षा विभाग की ओर से इस संदर्भ में टीजीटी शिक्षकों से आवेदन मांगे जा चुके हैं। अभी तक विभाग के पास विभिन्न विषयों में पीजीटी पदों पर प्रमोशन के लिए 3 हजार 371 शिक्षकों द्वारा आवेदन किया जा चुका है। सरकार जल्द ही प्रमोशन प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश में है ताकि प्रमोशन के बाद स्कूलों में पीजीटी की कमी को पूरा किया जा सके।

Back to top button